श्री हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव 31 अगस्त को, तैयारियां तेज

523

श्री हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव 31 अगस्त को, तैयारियां तेज

भोपाल। राजधानी की प्रतिष्ठित संस्था श्री हिंदू उत्सव समिति के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। मतदान 31 अगस्त को गुफा मंदिर स्थित मानस भवन में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 तक संपन्न होंगे। इसी दिन परिणाम की घोषित कर दिए जाएंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीसी कोठारी एडवोकेट ने बताया कि नाम वापसी 14 व 15 अगस्त को होगी। इस दौरान मुख्य चुनाव कार्यालय घोड़ा नक्कास स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर साहू समाज में शुभारंभ किया गया।
गौरतलब है कि लंबे समय से चुनाव की मांग की जा रही थी। इस बार नए सदस्य भी जोड़े गए हैं, कुल मिलाकर चुनाव करीबन 10 हजार से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में हिंदू उत्सव समिति की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम मंदिर गुरूबक्स की तलैया में आयोजित की गई। समिति के महामंत्री शरण खटीक ने बताया कि इससे पहले संतोष साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संविधान संशोधन से जुड़े 5 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। हालांकि, इन विषयों को साधारण सभा में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि ये मुद्दे साधारण सभा के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। बैठक में समिति के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें नारायण सिंह कुशवाह, पंडित ईशदयाल शर्मा, एडवोकेट संजय गुप्ता, कैलाश साहू, देवेंद्र बना, खेमचंद राठौर, सुरेश साहू और महेंद्र सिंह ठाकुर प्रमुख थे। समिति के वर्तमान अध्यक्ष ने चुनाव की घोषणा करते हुए संगठन के भविष्य की रूपरेखा पर भी चर्चा की थी।