Shri Krishna Janmbhumi Case: मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार,9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

713

Shri Krishna Janmbhumi Case: मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार,9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। फैसले से मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि ईदगाह परिसर के सर्वे पर रोक नही लगेगी।

इस मामले में वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “शाही ईदगाह मामले में कल जो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया था उस आदेश को आज वर्चुअली शाही ईदगाह मस्जिद ने और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने मांग की थी की इलाहाबाद हाई कोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए।

 

सुप्रीम कोर्ट ने इसे इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा यह केस 9 जनवरी के लिए निर्धारित है, हम उसी दिन उसको सुनेंगे।”