Shri Mahakal Lok: दर्शनार्थियों के लिये प्रात: 6 बजे से शयन आरती तक खुला रहेगा

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में निर्णय

672

Shri Mahakal Lok: दर्शनार्थियों के लिये प्रात: 6 बजे से शयन आरती तक खुला रहेगा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लोकायुक्त श्री महाकाल लोक दर्शनार्थियों के लिये प्रात: 6 बजे से शयन आरती तक खुला रहेगा।
यह निर्णय गुरूवार को प्रशासनिक संकुल के सभागृह में श्री महाकाल लोक के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में लिया गया।
बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री संतोष टैगोर, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव वीसी के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।

IMG 20221013 WA0049

बैठक में श्री महाकाल लोक के श्रद्धालुओं के लिये खोले जाने के समय पर चर्चा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्णय लिया गया कि दर्शनार्थियों के लिये श्री महाकाल लोक सुबह 6 बजे से शयन आरती तक खुला रहेगा। श्री महाकाल लोक के खुले रहने के समय के अतिरिक्त इसके संधारण और इससे सम्बन्धित अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा की गई।

विधायक श्री पारस जैन ने श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिये सभी को अपनी ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि उज्जैन के लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी कि श्री महाकाल लोक के परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की जा रही है। यदि किसी शरारती तत्व द्वारा कोई अनुचित गतिविधि की जाती है तो तुरन्त साउण्ड सिस्टम के माध्यम से उन्हें टोका जा रहा है। पूरे क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है।

मंत्री डॉ.यादव ने बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के द्वारा कोठी महल पर जो लाईट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन किया जाता था, उसका सेटअप कुछ दिनों के लिये फेसिलिटी सेन्टर में लगवाकर लाईट एण्ड साउण्ड शो आयोजित किया जाये।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि श्री महाकाल लोक में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा विशेष लाईट एण्ड साउण्ड शो आयोजित करने पर विधिवत प्लान बनाया जा रहा है। श्री महाकाल लोक में आने वाले समय में अत्याधुनिक लाईट एण्ड साउण्ड शो, लेजर शो कम वाटर शो का आयोजन किया जायेगा। उक्त परियोजना लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण की जायेगी।

प्रशासक श्री सोनी ने बैठक में कहा कि भगवान श्री महाकालेश्वर की दर्शन के लिये प्रधारने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश द्वार त्रिवेणी संग्रहालय के समीप नन्दी द्वार से महाकाल लोक मानसरोवर हॉल के रास्ते निर्धारित रहेगा। प्रवेश मार्ग पर पुलिस की तैनाती की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु प्रवेश के पूर्व अपने समस्त वाहन (दोपहिया, चारपहिया) त्रिवेणी संग्रहालय के संमुख नवनिर्मित सरफेस पार्किंग पर पार्क करेंगे। श्री महाकाल लोक में तंबाकू, गुटखा, पाउच, सिंगल यूज प्लास्टिक ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। श्री महाकाल लोक में आने वाले दर्शनार्थियों की चेकिंग की जायेगी। किसी भी शरारती तत्व द्वारा अनुचित गतिविधि करने पर कार्यवाही की जायेगी।

त्रिवेणी संग्रहालय एवं रूद्र सागर के आसपास सभी वाहनों की पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। श्री महाकाल लोक में स्थापित शिवस्तंभ एवं प्रतिमाओं को छूना, ऊपर खड़े होना, अनुचित स्थान पर खड़े होकर सेल्फी लेना, फूल-पत्तियां तोड़ना, म्युरल वाल स्टेचु पर लिखना अथवा विरूपित करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। श्रद्धालुगण मानसरोवर हॉल में नन्दी द्वार से प्रवेश कर सकेंगे, जहां उनकी सुविधा के लिये जूता स्टेण्ड, क्लॉक रूम, मोबाइल लॉकर, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध है। किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर श्री महाकाल लोक में प्रवेश करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु फल, फूल, अन्य सामग्री रूद्र सागर में नहीं फैंक सकेंगे। श्री महाकाल लोक एवं सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में मोबाइल के माध्यम से फिल्मी गाने बजाना एवं अन्य असामाजिक गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।

पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बैठक में कहा कि वर्तमान में हरिफाटक ब्रिज से त्रिवेणी संग्रहालय की तरफ जाने वाले मार्ग में लोग अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर श्री महाकाल लोक के मोबाइल से फोटो खींच रहे हैं। इससे आवागमन का मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। साथ ही किसी दुर्घटना की भी आशंका है। इसलिये इसे तत्काल रोकने की आवश्यकता है। इस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि इसे तुरन्त बन्द किया जाये।

त्रिवेणी से चारधाम वाले सिरे को पूरी तरह से बन्द किया जाये, चूंकि वहां पर निर्माण कार्य किया जाना है। पार्किंग में पुलिस की ओर से फोर्स लगाई जाये। साथ ही इंट्री गेट पर भी पुलिस लगाई जाये।