श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने भव्यता के साथ मनाई महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती, समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

345

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने भव्यता के साथ मनाई महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती, समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मंदसौर स्वर्णकार समाज मध्यप्रदेश में एकता की एक मिसाल-जिलाध्यक्ष अजय सोनी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा महाराजा अजमीढ़ देवजी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

नालछा माता मंदिर रोड़ पर स्थित स्वर्ण महल रिसोर्ट हुए भव्य आयोजन का शुभांरंभ समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री कारूलाल सोनी, जिलाध्यक्ष अजय सोनी, शहर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन डाबर, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, जनकूपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुलीचंद सोनी, पितृकोष ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेश्वर सोनी नीलम मसाला आदि द्वारा महाराज अजमीढ़ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान महिला मण्डल द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिये प्रतियोगिताएं आयोजित की जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.55.32

मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष व म.प्र. स्वर्णकला बोर्ड के पूर्व सदस्य अजय सोनी ने कहा कि मंदसौर स्वर्णकार समाज मध्यप्रदेश में एकता की एक मिसाल है। सोनी समाज के युवा अपने परिश्रम के बल पर समाज का नाम रोशन कर रहे है। एवं समाज की कार्यक्रम की व्यवस्था समिति की प्रशंसा की। शहर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन डाबर ने युवाओं से अपने पारम्परिक व्यवसाय को ओर गति देने का आव्हान किया तथा कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम में प्रोफेसर राधेश्याम सोनी द्वारा देहदान की घोषणा करने पर समाजजनों से उनका शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. सोनी ने देहदान की महत्ता बताते हुए सभी से इस ओर प्रेरित होने का आव्हान किया। तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर कारूलाल सोनी अफजलपुरवाला, अर्जुन डाबर, भूपेन्द्र सोनी, अर्जुन सोनी शामगढ़ एवं अजय चौधरी का स्वागत किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.55.31

कार्यक्रम में 10 वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को समाज के अध्यक्षगण एवं व्यवस्था समिति के सदस्यों द्वारा शील्ड व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.55.32 1

आयोजन में समाज के गोपाल सोनी धुंधड़कावालो एवं व्यवस्थापक समिति के सदस्यगण मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स, रमेशचन्द्र सोनी नारायणगढ़वाला, हेमन्त सोनी आनंद ज्वेलर्स, विमल वर्मा नेताजी, हितेश सोनी सम्राट, राजा सोनी बाजीगर, राजेश सोनी प्रतापगढ़ वाला, अजय चौधरी, अशोक सोनी पतंजली, मनीष सोनी लाला, दीपेन्द्र सोनी धरियावादवाला, जगदीश सोनी अठाना वाला, राजेन्द्र सोनी रामपुरावाला, ओमप्रकाश सोनी स्वास्तिक ने सहयोग प्रदान किया।

WhatsApp Image 2025 10 09 at 18.56.03 1

इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष मधू मनोहरलाल सोनी, जिला महामंत्री गायत्री सोनी, हंसा सोनी, शहर पंचायत अध्यक्ष बबीता सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष कविता सोनी, मांगीलाल सोनी आकोदड़ावाला, विनोद सोनी एसएसएन, पवन सोनी, अनिल सोनी बीएसएनएल, कमलेश सोनी लाला, मुकेश सोनी, कमलेश सोनी, दीपक सोनी दीवान, जितेन्द्र सोनी धुंधड़कावाला, कमलेश सोनी पटवारी, कृष्णकुमार डाबर, मनोहरलाल सोनी सफाईबंद, महेश सम्राट, राजेश सोनी जयपुरवाला, रमेश सोनी अडानिया, विजय सोनी, युवा मण्डल के अध्यक्षद्वय अंकित सोनी पिंटू, तनिष्क सोनी कॉलोनाईजर, सचिव एकलव्य सोनी, अंतिम सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्ति, पुरूष, युवा एवं बच्चे शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. राधेश्याम सोनी चोमेहला वाला ने किया व आभार भूपेन्द्र सोनी प्रतापगढ़वाला ने माना।