श्री परशुराम महासभा के अध्यक्ष पं वीरेंद्र शर्मा का निधन

992

Indore MP: श्री परशुराम महासभा के अध्यक्ष, पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा के ज्येष्ठ भ्राता पं श्री वीरेंद्र शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया।

ब्राहम्मण समाज की एकता के लिए जीवन समर्पित करने वाले वीरेंद्र दादा ने ही जय परशुराम उद्घोष की परंपरा शुरू की थी। ब्रह्मतीर्थ जानापाव के विकास में भी आपका अहम योगदान रहा है।

अंतिम यात्रा शनिवार 27 सुबह 10 बजे निज निवास 25, साउथ राज मोहल्ला से निकल पंचकुइयां मुक्तिधाम जाएंगी।