Shri Ram Rahgiri Ananda Utsav:उज्जैन में CM डॉ मोहन यादव ने बनेठी घुमाई और पंजा लड़ाया!
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ में सहभागिता कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने प्रतिभागी कलाकारों, बच्चों एवं नागरिकों का… pic.twitter.com/wCombU4Z1Y
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 21, 2024
उज्जैन ।उज्जैन में रविवार को अंकपात क्षेत्र से राहगीरी की शुरुआत हुई।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार को प्रात: श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम के पूर्व गायत्री शक्तिपीठ के सामने द्वार से श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान के रथ की आरती कर राहगीरी आनन्दोत्सव का शुभारम्भ किया ।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लोहे की छड़, बनेठी को घुमाया और पंजा लड़ाया।मुख्यमंत्री ने घोड़े की सवारी भी की।
हम सभी का सौभाग्य है कि कल अयोध्या में दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है।
इस पुण्य अवसर पर मध्यप्रदेश में भी 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उज्जैन में आयोजित ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ में… pic.twitter.com/923cGenWnk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 21, 2024
इस बार राहगीरी भगवान राम के चरणों में समर्पित की गई। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले उज्जैन राममय है। इसीलिए इस राहगीरी को श्रीराम राहगीरी नाम दिया गया।
दानव मस्त, देव मानव त्रस्त, सेनाएं तैयार, बस राम जन्म का इंतजार…
196 Diseases Removed from ‘Ayushman’ : आयुष्मान योजना में 196 बीमारियों को लिस्ट से हटाया!