

श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति ने 108 महादेव मंदिरों में पूजन संकल्प यात्रा की शुरुआत की!
Ratlam : शहर से 18 किमी दूर ग्राम बिलपांक में प्राचीन श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर में श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति ने ब्रह्म मुहूर्त में पूजन अर्चन कर भगवान का जलाभिषेक किया। श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति ने 36 दिन की 108 महादेव मंदिर पूजन संकल्प यात्रा शुरू की हैं। इसके पंद्रहवें दिन 54वें महादेव मंदिर पूजन के रूप में श्री विरूपाक्ष महादेव का पूजन किया। पिछले वर्ष 54वें महादेव मंदिर पूजन के रूप में श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर में ही सम्पन्न हुआ था। रुद्राभिषेक में भगवान शिव का पंचामृत, सप्तरस, सप्तरस, सप्त फूल, सप्त धान आदि राज राजेश्वर राजोपचार विधी से 56 भोग लगाकर महाआरती की गई।
समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र पिता कैलाश सोनी (रुणवाल) ने बताया कि समिति द्वारा 8 जून 25 रविवार से देश, धर्म, जगत कल्याण के निमित प्रतिदिन 3 महादेव मंदिरों में कुल 36 दिनों तक 108 शिवालयों में पूजन अर्चन 13 जुलाई 2025, रविवार को पूर्णाहुति के रूप में आयोजन का समापन किया जाएगा। जिसमें लघु रुद्र यज्ञ, 108 यजमानों द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर रुद्राभिषेक, विश्व प्रसिद्ध पचरा गीत के गायक कथावाचक युवराज पाण्डेय की भव्य प्रस्तुति, गुरु पूजन एवं अनिरुद्ध मुरारी के सुप्रसिद्ध भजन के साथ आयोजन संपन्न होंगे।12 जुलाई को अतिथि सत्कार के लिए भव्य रोड़ शो के माध्यम से नगर भ्रमण करवाया जाएगा!