श्री सनातन धर्म महासभा ने नववर्ष का अभिनंदन करते हुए खुशियां मनाई

एक दूसरे को तिलक लगाकर,नीम शर्बत और मिश्री बांटकर दी बधाईयां!

725

श्री सनातन धर्म महासभा ने नववर्ष का अभिनंदन करते हुए खुशियां मनाई

Ratlam। हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। इसे विक्रम संवत, नवसंवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगादी आदि नामों से भी जाना जाता है। आज इस अवसर पर श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में शहर के कॉलेज रोड पर तिलक लगाकर शहर वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाईयां दी गई।

WhatsApp Image 2023 03 22 at 5.56.36 PM

कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण करने के साथ हुई। तत्पश्चात श्री सनातन धर्म महासभा के सदस्यों ने शहर वासियों को तिलक लगाने के साथ नीम, मिश्री खिलाकर बधाईयां दी।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री सनातन धर्म महासभा प्रमुख अशोक सोनी, निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा, समाजसेवी गोविंद काकानी, वीरेंद्र वांफगांवकर, कमल भाटी, जगदीश हरारीया, गोपाल शर्मा, निर्मल कटारिया, डॉक्टर कमल तिवारी, सीए गोपाल काकानी, प्रवीण सोनी, महासभा अखाड़ा प्रमुख मनोज शर्मा, मयूर व्यास, हार्दिक मेहता, गोपाल सोनी, अशोक देवड़ा, राजू केलवा व मातृशक्ति अनिता कटारिया, एमआईसी सदस्य अनिता कटारा, पार्षद देवश्री पुरोहित, आयुषी सांखला, दिव्या शर्मा, नूतन भट्ट, अनिता पाहुजा, भूमि मेहता, श्रीमती कमलेश मिंडीया, प्रिशा राठी सहित बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।