श्री सांवरिया सेठ का खुला भंडार, जानिए कितने करोड़ रुपए का आया चढ़ावा!

1464

श्री सांवरिया सेठ का खुला भंडार, जानिए कितने करोड़ रुपए का आया चढ़ावा!

सचिन सोनी की रिपोर्ट 

Chittorgarh : चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में गुरुवार को भण्डार खोला गया। जिसकी गणना में मंदिर प्रबंधन को 6 करोड़, 17 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। शेष राशि की गणना सोमवार 12 फरवरी को की जाएगी।

बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के कृष्णधाम सांवलिया जी मंदिर में गुरुवार को भण्डार खोला गया। जिसकी गणना में 6 करोड़, 17 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। शेष राशि की गणना 12 फरवरी को की जाएगी। मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में भण्डार खोला गया।

IMG 20240209 WA0049

सदस्य संजय मण्डोवरा, भैरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, भैरूलाल चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह राजपूत गणना के दौरान मौजूद रहें। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचकर गणना के संबंध में जानकारी ली।

*प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर में 1.82 लाख से ज्यादा की राशि!* 

भादसोड़ा गांव स्थित प्राचीन सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार भी गुरुवार को खोला गया।

रमेश अग्रवाल ने बताया कि भंडार की गणना में 1 लाख 72 हजार 600 रुपए तथा ऑनलाइन से 9699 रुपए सहित कुल 1 लाख 82 हजार 299 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, इंद्रमल उपाध्याय, महेंद्र दर्जी, शंकर रांका, अशोक दर्जी, डालचन्द आचार्य, अमिताभ सारस्वत आदि मौजूद रहें।