

धुलेंडी पर श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ ने किया होली मिलन समारोह!
Jaora : नगर की निजी होटल में श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ का होली मिलन समारोह हुआ। समारोह की थीम आओ कुछ नया करे थी। मुख्य अतिथि समाजसेवी चंद्रप्रकाश ओस्तवाल ने महासंघ की गतिविधियों को सराहते हुए कहा कि गतिविधियां निश्चित रूप से सराहनीय हैं, संस्था स्वधर्मी भाई-बहनों के लिए निरंतर विगत कई वर्षों से प्रत्येक माह बिना किसी प्रचार-प्रसार के किराना सामग्री उपलब्ध करवा रहीं हैं, निश्चित ही यह कार्य अनुमोदनीय हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में आपकी संस्था की योजना निरंतर चले इसके लिए सदैव आपके साथ खड़ा हुं। इसके साथ ही उम्र के इस पड़ाव पर आप सभी लोगों की सक्रियता और विशेष कर संस्था के ऊर्जावान अध्यक्ष अभय सुराणा के नेतृत्व में इनका जो स्लोगन ‘आओ कुछ नया करें और अच्छा करें’ जिसके अंतर्गत आज का यह रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी दंपति एवं एकल सदस्यों को संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा, सचिव अनिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष नगीन सकलेचा ने गुलाल लगाकर टोपी पहनाई। इस अवसर पर श्रीमती रेखा सुराना, श्रीमती पुष्पा चपडोद आदि ने महिलाओं को गुलाल लगाकर उन्हें भी टोपी पहनाई। सदस्यों के मनोरंजनार्थ हास्य चुटकुला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अशोक चोपड़ा सुजानमल कोचट्टा, डॉक्टर मेहता एवं श्रीमती पुष्पा सपोर्ट के चुटकुले सराहनीय रहें। इसके साथ ही नगर के प्रसिद्ध गीतकार एवं साहित्यकार डॉ प्रकाश उपाध्याय ने हास्य-व्यंग्य की पिचकारीयां छोड़ी व उपस्थित सभी श्रोताओं का मंत्र-मुग्ध कर दिया।
वहीं इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रजातंत्र के सजग प्रहरी कलमकार उपस्थित सभी पत्रकारों को भविष्य में उन्हें किसी की नजर ना लगे इसके लिए मिर्ची और गाजर की माला पहनाकर उन्हें शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही श्रीमती सुधा ओस्तवाल व अभय सुराणा ने मालवी भाषा में कविता सुनाई जिसे सभी ने सराहा। संस्था सदस्यों द्वारा प्रारंभ में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय चौधरी तथा अन्य अतिथियों को कपड़े की माला और टोपी पहनाकर उनकी ताजपोशी की।
यह रहें मौजूद!
मंजू डांगी, मधुबाला नाहर, सुशीला तलेरा, लता काठेड़, विजया आंचलिया, कल्पना पावेचा, निर्मला मांडोत, हेमलता मेहता, सुशीला मेहता, ज्योति चपडोद, सुधा चोपड़ा, कुसुमलता औरा, उषा लुनिया, इंदिरा सिसोदिया, शोभा छाजेड़, अनीता खारीवाल, प्रभा पीपाड़ा, सुनीता पोखरण, त्रिशला नांदेचा, कुसुम देवी चत्तर, अर्चना श्रीमाल, शांता देवी चोरड़िया, मंजू विनायका अनिता खारीवाल, इंदिरा सिसोदिया, उषा लुनिया, उषा चंडालिया, ललिता संघवी, शांता देवी चोरड़िया, पानकुंवर पामेचा, उषा चौहान, राजकुमारी सांकला, हंसा जैन आदि अनेक महिलाएं एवं बड़ी संख्या में पुरुष मौजूद थे।
लकी कपल का पुरस्कार श्रीमती चंदन बाला सुरेश सुराणा ने प्राप्त किया। संस्था की गतिविधियों की जानकारी एवं स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा ने दिया कार्यक्रम का संचालन सचिव अनिल चोपड़ा तथा आभार डॉक्टर सीएम मेहता ने माना!