जया किशोरी जी के मुखारविंद से होगी श्रीमद्भागवत कथा
Ratlam : प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शहर के अम्बेडकर मैदान पर होगा।यह आयोजन चेतन्य काश्यप फाउंडेशन करेगा।फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि कथा आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक अंबेडकर मैदान पर होगा।
बता दें कि जया किशोरी जी के मुखारविंद से इसी वर्ष अप्रैल माह में कनेरी में आयोजित कथा के दौरान विधायक काश्यप ने भेंट करते हुए रतलाम शहर में भी धर्म की गंगा बहाने की स्वीकृति ली थी।
कथा के शुभारंभ अवसर पर बाजना बस स्टैंड चौराहा जैन स्कूल से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें हजारों की संख्या में माता-बहनें सिर पर कलश लेकर उपस्थित रहेगी।कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी।कलश यात्रा के संयोजक गोविंद काकानी रहेंगे।कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक उत्सव होंगे।
*यह होंगे आयोजन समिति में*
आयोजन समिति में कन्हैयालाल मौर्य, मोहनलाल भट्ट,गोविंद काकानी,मनोहर पोरवाल, निर्मल लुनिया,बजरंग पुरोहित,प्रेम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय,मुन्नालाल शर्मा,संजय व्यास रहेंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य महापौर प्रहलाद पटेल व निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा होगी।