Wife Is IAS, Husband Cracked UPSC: अब बनेगें IAS अफसर

अनुभव सिंह वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के है दामाद

2204
Wife is IAS, husband cracked UPSC

Wife Is IAS, Husband Cracked UPSC: अब बनेगें IAS अफसर

लखनऊ: कई बार देखा जाता है की पत्नी की सफलता पति को अवसाद में ले जाती है और एक अलग ग्रंथि बनने लगती लेकिन अगर सकारात्मक सोच हो तो मनोवृतियाँ भी सकारात्मक बने रहने में साथ देती है और अगर सफलता पाने का जूनून है तो सफलता देर से ही सही पर मिलती जरुर है .चुनोतियों को विवेक के साथ स्वीकार करें ताकि उन्हें पूरा किया जा सके .ऐसा ही जूनून रहा एक पति का जिसकी पत्नी ने उनसे तीन साल पहले ही यह सफलता प्राप्त कर ली थी ,लेकिन पति को सफलता अब मिली ,यह सक्क्सेस स्टोरी है लखनऊ के अनुभव सिंह की जिनकी पत्नी 2019 बैच की आईएएस है.अनुभव सिंह ने 34वीं रैंक हासिल किया है।

UPSC Topper From UP: लखनऊ से अनुभव सिंह और मेरठ से शुभम कुमार को यूपीएएसी में शानदार सफलता इनकी कहानी आपको प्रेरणा देगी - Lucknow boy Anubhav Singh and Meerut Boy Shubham

लखनऊ के अनुभव सिंह को ही ले लीजिए। चार बार असफल रहे। पत्नी पहले से ही आईएएस हैं। उन्होंने 2019 में सिविल सर्विसेज क्रैक किया। अनुभव हारते रहे, लेकिन प्रयास कहां छोड़ा। आखिरकार सफलता मिली।अनुभव सिंह ने 34वीं रैंक हासिल किया है। अनुभव सिंह वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के दामाद है। बता दें कि आईपीएस अशोक मुथा जैन की बेटी पहले से ही आईएएस हैं। और अब दामाद अनुभव सिंह भी 34वीं रैंक हासिल करके आईएएस बन गए हैं।

 

Wife is IAS, husband cracked UPSC

लखनऊ के अनुभव सिंह ने पांचवे अटेम्प्ट में यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली। कई ऑप्शन आए, लेकिन उन्हें यूपीएससी के अलावा कुछ और कहां मंजूर था। आखिरकार उन्होंने लक्ष्य को हासिल कर ही दम लिया। अनुभव सिंह को पढ़ाई के अलावा बैडमिंटन खेलना और वर्ल्ड सिनेमा देखना हिन्दी सब टाइटल के साथ पसंद है। नैशनल पॉल गैजुएट कॉलेज में असिस्टेंट प्रफेसर के पद पर काम करने वाले अनुभव ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से ऑनर्स की पढ़ाई की। फिर, एमए जामिया से किया। अनुभव की पत्नी 2019 बैच की आईएएस है।अनुभव की पत्नी दीक्षा जैन (आईएएस) मौजूदा समय में फिरोजाबाद के सीडीओ के पद पर तैनात हैं.

अनुभव सिंह कहते हैं कि मैं नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में असिस्टेंट प्रफेसर के पद पर कार्य कर रहा हूं। इससे पहले सेठ एमआर जयपुरिया से स्कूल पूरा किया। 10वीं में 89.6 और 12वीं में 84.75 प्रतिशत नंबर थे। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े शहीद भगत सिंह कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से ऑनर्स की पढ़ाई की। फिर जामिया से एमए किया। पांचवें अटेम्प्ट में मेरा यूपीएससी में सेलेक्शन हुआ है। 34वीं रैंक आई है। पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। मेरी पत्नी 2019 बैच की आईएएस है। उनकी 22वीं रैंक थी। वह इस समय सीडीओ फिरोजाबाद के पद पर तैनात हैं।

success story; Ritu Verma, wife of IAS Ajit Verma – एक कलेक्टर की पत्नी ने भी क्रेक की UPSC /

success story-Despite Disability Cracked UPSC: हादसे में कटे दोनों पैर और एक हाथ,फिर भी सूरज चमका, क्रैक की UPSC परीक्षा