‘सारा’ के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए शुभमन गिल!

656

सारा’ के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए शुभमन गिल!

मुंबई:  भारत के लिए हाल ही में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से वनडे क्रिकेट में छाप छोड़ने वाले शुभमन गिल की निजी जिंदगी एक बार फिर से सुर्खियों में है। अक्सर दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता था। लेकिन आज सुबह से शुभमन गिल का नाम सारा के साथ जुड़ा तो सही लेकिन यह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान थीं। दरअसल दोनों को एकसाथ डिनर करते हुए स्पॉट किया गया था।

इसके बाद फिर क्या भारतीय बल्लेबाज और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। दोनों की डिनर करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी जमकर ट्रेंड हुईं। शुभमन गिल को लेकर कई मजाकिया मीम्स भी बनने लगे। ज्यादातर लोग उन्हें सोशल मीडिया मीम्स में ‘सारा’ नाम से ओबसेस्ड बताने लगे। शुभमन गिल इन दोनों रेस्ट कर रहे हैं और एशिया कप 2022 की भारतीय टीम का वह हिस्सा नहीं हैं।