Shubman Sent to Zimbabwe : शुभमन गिल टीम के साथ भारत नहीं लौटे, अमेरिका से सीधे जिम्बाब्वे भेजे गए!

टीम इंडिया को बारबाडोस से लौटने में देरी हुई, इसलिए यह कदम उठाया!

209

Shubman Sent to Zimbabwe : शुभमन गिल टीम के साथ भारत नहीं लौटे, अमेरिका से सीधे जिम्बाब्वे भेजे गए!

Mumbai : टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के साथ शुभमन गिल भारत नहीं लौट रहे। उन्हें सीधा अमेरिका होते हुए हरारे (जिम्बाब्वे) भेज दिया गया। जहां 6 जुलाई से टीम इंडिया को 5 टी20 मैच खेलना है। बारबाडोस में चक्रवात के कारण टीम इंडिया समय पर वापस नहीं लौट सकी। शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था। गिल के लिए यह कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहा। क्योंकि, उन्हें वापस भारत आने तक का मौका नहीं मिला।

इस बीच भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई। बारबाडोस में खराब मौसम के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई, इसलिए समय न गंवाते हुए शुभमन गिल को सीधा हरारे भेज दिया गया। गिल हरारे पहुंच भी गए हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी 1 जुलाई को भारत से हरारे के लिए रवाना हो गए। राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया है, इसलिए फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (एमसीए) के डायरेक्टर, वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

IMG 20240703 WA0033

कई युवाओं को मौका दिया
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और तुषार देशपांडे ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। कप्तानी शुभमन गिल के हाथ में होगी, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा आवेश खान और ध्रुव जुरेल समेत कई युवाओं को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई।

भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच शेड्यूल
● पहला टी20 मैच – 6 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे)
● दूसरा टी20 मैच – 7 जुलाई
● तीसरा टी20 मैच – 10 जुलाई
चौथा टी20 मैच – 13 जुलाई
● पांचवां टी20 मैच – 14 जुलाई

भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा!