श्वेता तिवारी ने की मशहूर एक्टर की पिटाई, जानिए क्या है मामला?

559

श्वेता तिवारी ने की मशहूर एक्टर की पिटाई, जानिए क्या है मामला?

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने शो ‘अपराजिता’ (TV Show Aparajita) की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) नजर आ रहे हैं. दोनों की ये जोड़ी फैंस को खूब भा रही है. वहीं, हाल ही में दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें श्वेता तिवारी, मानव को सबसे सामने पीटती दिखाई दे रही हैं. श्वेता का गुस्सा देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं. वीडियो में इसका जवाब भी मिल गया है कि श्वेता को आखिर गुस्सा क्यों आया है?

download 5 2

हाल ही में मानव गोहिल के जन्मदिन पर श्वेता ने उन्हें अलग अंदाज में​ विश किया। श्वेता ने इससे संबंधित एक वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया। वीडियो में वे मानव को ​एक डिब्बा फेंककर मारते हुए नजर आ रही हैं।

download 4 2

श्वेता ने एक मिरर वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पीछे मानव खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कुछ सवाल स्क्रीन पर शो हो रहे हैं, जिसके जवाब दोनों स्टार्स देते नजर आ रहे हैं। पहला सवाल था क्या आप दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं? जिसके जवाब दोनों कहते हैं ‘नहीं’। दूसरे सवाल में पूछा जाता है कि क्या आप पहले साथ काम कर चुके हैं? इस पर दोनों बोलते हैं, ‘हां’।