Shweta’s Statement : श्वेता तिवारी ने स्टेज से जो कहा वो अप्रासंगिक नहीं, सच्चाई क्या है जानिए

शो स्टॉपर की कहानी ही ब्रा-फिटर पर केंद्रित, जिस कंपनी की श्वेता मालकिन बनी

2135

Bhopal : एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान बुधवार को अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने जो विवादास्पद बात कही, उसके पीछे भी कारण रहा, ये बात अब सामने आई है। उन्होंने जो कहा वो कोई मजाक या अप्रासंगिक बात नहीं थी। लेकिन, उनकी बात पर बवाल हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए। वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए भोपाल आई टीम साथ स्टेज पर बैठी श्वेता तिवारी ने बुधवार को एंकर के किसी सवाल पर जवाब दिया ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहा है!’

दरअसल, श्वेता तिवारी ने ब्रा को लेकर जो कहा, वो इस वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ की कहानी की थीम है। इस वेब सीरीज की कहानी ब्रा फिटर पर केंद्रित है, जो श्वेता तिवारी की ब्रा बनाने वाली कंपनी में काम करता है। इस वेब सीरीज कुछ हिस्सों की शूटिंग भोपाल में हुई है। वेब सीरीज के लेखक, निर्देशक मनीष हरिशंकर ने इस वेब सीरीज की कहानी को इस विषय पर केंद्रित किया है।

उन्होंने स्टेज पर ब्रा को भगवान से इसलिए जोड़ा कि उनके दिल में खूबसूरती के मायने कुछ अलग हैं। वे मानती हैं कि औरत के लिए खूबसूरती का मतलब पैदा होने से लेकर मरने तक का पूरा सफ़र है। उनका कहना है कि ख़ूबसूरत का मतलब सुंदर होने से है, न कि मंज़िल खूबसूरत होने से।

ब्रा कंपनी में ‘फिटर’ क्या करता है, वो कैसे काम करता है, ये सब इस वेब सीरीज की कहानी का हिस्सा है और ब्रा-फिटर की अहमियत भी बताई गई। वास्तव में ब्रा कंपनी में फिटर की कभी कोई बात नहीं होती। मनीष हरिशंकर ने इस सीरीज में इसे केंद्रीय पात्र बनाकर उसे गढ़ा है।

वेब सीरीज में श्वेता तिवारी की ब्रा कंपनी का नाम ‘शो स्टॉपर’ है और ब्रा-फिटर की भूमिका में हैं सौरभ राज जैन जिनका वेब सीरीज में अनुज नाम है। वेब सीरीज में सौरभ अपना करियर श्वेता तिवारी की कंपनी में ब्रा-फिटर के रूप में शुरू करते हैं। इस कंपनी की मॉडल दिंगना सूर्यवंशी है जो तानी के किरदार में है। ब्रा-फिटर और मॉडल की प्रेम कहानी भी इस वेब सीरीज में शामिल की गई।

कल इस सीरीज के एक कार्यक्रम में श्वेता तिवारी के बयान के बाद बवाल हो गया था। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से आज सुबह मीडिया ने इस संबंध में जब बात की, तो उन्होंने कहा कि हां, मैंने वह बयान सुना है, देखा है, और मैं श्वेता के इस बयान की निंदा करता हूं। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर भोपाल को श्वेता तिवारी द्वारा दिए गए उक्त बयान के तथ्य और संदर्भ की 24 घंटे में जांच करने के निर्देश दिए हैं।