पत्रकार से अभद्रता करना SI को पड़ा महंगा, निलंबित

824

टीकमगढ़: टीकमगढ़ में एक पत्रकार से अभद्रता करना उप निरीक्षक को महंगा पड़ गया।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड का लाइन अटैच कर दिया है।

टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना का यह मामला बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक कमल विक्रम पाठक थाना पलेरा में पदस्थ हैं। एक आपराधिक प्रकरण के संबंध में अद्यतन जानकारी पूछे जाने पर उप निरीक्षक ने आशीष रजक पत्रकार के साथ विवाद किया।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 8.03.44 AM

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उपनिरीक्षक का यह काम पदीय कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारीता प्रदर्शित कर पुलिस रेगुलेशन एक्ट की मंशा के विपरीत है।

मुख्य को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है।