SI नगीन कटारे का कुएं में तैरते मिला शव,हत्या, हादसा और आत्महत्या के बीच उलझा मामला!

249

SI नगीन कटारे का कुएं में तैरते मिला शव,हत्या, हादसा और आत्महत्या के बीच उलझा मामला!

 

झाबुआ – SI नगीन कटारे का शव कुएं में तैरते मिला है। मामला हत्या, हादसा और आत्महत्या के बीच उलझा है, पुलिस जांच कर रही है।

 

अलीराजपुर जिले में बोरी थाना में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) नगीन कटारे का शव कुएं में तैरते मिला है। कटारे झाबुआ जिले के कटारा तोड़ी रंभापुर के रहने वाले थे. कटारे अपने ससुराल सजेली गांव गए थे।

अभी मौत के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। मामला हत्या, हादसा और आत्महत्या के बीच उलझा है। मेघनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेघनगर अस्पताल लाया गया है।