Sibal Quits Congress : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, SP की मदद से राज्यसभा में जाएंगे!
New Delhi : राजनीतिक नजरिए से एक धमाकेदार खबर है कि कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। सिब्बल SP (समाजवादी पार्टी) की मदद से राज्यसभा में जा रहे हैं। वे कांग्रेस के बागी दल G-23 के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने सिब्बल खामोशी से कांग्रेस छोड़ दी और इस बात का एलान भी खुद ही किया।
कपिल सिब्बल ने आज लखनऊ में राज्यसभा उम्मीदवार का पर्चा भरने के बाद कहा कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बतौर निर्दलीय वे समाजवादी पार्टी की मदद से एकबार फिर UP से राज्यसभा जा रहे हैं।
उदयपुर चिंतन शिविर नहीं गए
कपिल सिब्बल को हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी बुलाया गया था। लेकिन, G-23 के बागी रहे सिब्बल वहां नहीं गए। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं। आज उन्होंने इन कयासों को सही साबित कर दिया।
Read More.. No Direct Election : गृह मंत्री के बयान से महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के सीधे चुनाव पर सस्पेंस
G-23 ने दी थी नेतृत्व को चुनौती
G-23 कांग्रेस के पार्टी नेताओं का एक ऐसा समूह है जो पिछले साल से पार्टी नेतृत्व और उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा रहा है। इस गुट ने सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था। इन नेताओं ने जल्द से जल्द संगठन चुनाव कराने की मांग की थी। इसमें कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद समेत कई बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल थे। पर पार्टी छोड़ने वाले सिब्बल पहले नेता हैं।