टीवी एक्टर Siddhaanth Surryavanshi का 46 की उम्र में निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक

1649

टीवी एक्टर Siddhaanth Surryavanshi का 46 की उम्र में निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक

 टेलीविज़न जगत से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर्स में से एक सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (TV Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Death) का निधन हो गया है।

download 3 3

सूत्रों की मानें तो सिद्धांत का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ है। अभिनेता ने हाल ही में अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था।हालांकि, मृत्यु के बारे में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

2021 03 02

सिद्धांत ‘सूफियाना इश्क मेरा’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें आखिरी बार ज़ी टीवी के शो ‘क्यू रिश्तों में कट्टी बट्टी’ में देखा गया था।सिद्धांत टीवी शोज कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, क्या दिल में है, गृहस्थी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार इन्हें जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था। सिद्धांत फिटनेस फ्रीक थे, जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर फैंस को मोटिवेट करते थे।

images 2 3

जय भानुशाली ने शोक जताया
सिद्धांत के निधन पर टीवी एक्टर जय भानुशाली ने शोक जताया है। उन्होंने सिद्धांत की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, तुम बहुत जल्दी चले गए।

एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की 

निलंबित दरोगा ने की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश, हालत गंभीर