सिद्धार्थ कोठारी सर्वानुमति से रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष मनोनीत

519

सिद्धार्थ कोठारी सर्वानुमति से रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष मनोनीत

रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संगठन के संरक्षक जयवंत कोठारी, दिलीप मित्तल एवं अजीत लूनिया की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सर्वानुमति से सिद्धार्थ कोठारी को अध्यक्ष चुना गया।

अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र कोचर व इम्तियाज स्टेशन वाला, सचिव पंकज मूणत व बाबूलाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष मनीष मेहता व विनोद कोचर, मीडिया प्रभारी राजकुमार लूनिया, संगठन सचिव प्रवीण सुराना एवं बोर्ड मेंबर अर्पित लूनिया, अमित लूनिया, जितेंद्र लूनिया, अमिताभ सुरोलिया, वैभव पितलिया, विनीत वोहरा, मुकुल दलाल, शुभम जैन।

प्रथम बोर्ड मेंबर मीटिंग में अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी द्वारा रतलाम इलेक्ट्रिक प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने नवीन अध्यक्ष सिद्धार्थ कोठारी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। आभार बाबूलाल प्रजापत द्वारा किया गया।