SIddhu की करीबी Razia और Pargat SIngh ने पंजाब का मंत्री पद छोड़ा 

719
Congress disintegrate in Punjab

Chandigarh:  पंजाब में दो मंत्रियों Razia और Pargat ने नवजोतसिंह सिद्धू के समर्थन में मंत्री पद से इस्तीफ़ा। Razia Sultana ने कहा कि सबको पता था कि कुछ गड़बड़ होने वाली है। Navjot Singh Siddhu नवजोत सिंह सिद्धू उसूलों वाले आदमी हैं। उनको कोई लालच नहीं है, वो पंजाब और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं। Panjab की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना (Razia Sultan) को जलापूर्ति एवं स्वच्छता और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला था। वे नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं।

Punjab के CM चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे इस्तीफे में रजिया सुल्ताना ने कहा कि वो नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में मंत्री पद से इस्तीफा दे रही है।  उन्होंने कहा कि वे पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखेंगी। योगिंदर ढींगरा ने भी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अपना समर्थन दिखाते हुए राज्य के कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू के इस्तीफे के बाद मंत्री रजिया सुल्ताना और राज्य पार्टी के कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल के बाद पद छोड़ने वाले ढींगरा तीसरे कांग्रेसी नेता हैं।

आज नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद Punjab विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी में नया संकट पैदा हो गया। राज्य में नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों के आवंटन के तुरंत बाद सिद्धू ने पद छोड़ दिया है।