Side Effect of Mobile Phone: रीवा में मोबाइल का विरोध करने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ पी लिया जहर,पत्नी की मौत,बच्चे गम्भीर!

409
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Side Effect of Mobile Phone: रीवा में मोबाइल का विरोध करने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ पी लिया जहर,पत्नी की मौत,बच्चे गम्भीर!

 

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा से एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां पति द्वारा पत्नी की मोबाइल फोन लत का विरोध करने पर नाराज पत्नी ने 3 बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी जहर पी लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पत्नी की मौत हो गई है और बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पत्नि को मोबाइल की लत लग गई थी। पति ने इसका विरोध किया और गुस्से में मोबाइल फोन तोड़ दिया।

नतीजन नाराज पत्नी ने 3 बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी जहर पी लिया। परिणाम स्वरूप पत्नी की मौत हो गई और बच्चे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।