Sidhu in Trouble Due to Cancer Claim : घरेलू इलाज से कैंसर ठीक होने का दावा करके सिद्धू फंसे, ₹850 करोड़ का केस!

लीगल नोटिस भेजकर कहा कि सिद्धू अपने बयान पर तुरंत माफी मांगें!

596

Sidhu in Trouble Due to Cancer Claim : घरेलू इलाज से कैंसर ठीक होने का दावा करके सिद्धू फंसे, ₹850 करोड़ का केस!

Amrutsar : पूर्व सांसद और क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू अपने एक दावे पर घिर गए। टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों की आपत्ति के बाद अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया। सिद्धू ने आयुर्वेद के दम पर कैंसर के चौथे स्टेज की बीमारी को मात देने का दावा किया था। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से पीड़ित थीं और अब वे पूरी तरह ठीक हो गई।

नवजोत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने ₹850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। सोसाइटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू द्वारा कैंसर के चौथे स्टेज की बीमारी को 40 दिनों में मात देने का दावा किया था। सिद्धू ने अपने दावे में कहा था कि बिना ऐलोपथी दवाओं के ही सिर्फ अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में परिवर्तन कर उनकी पत्नी ने कैंसर को मात दी। सोसायटी का कहना है कि कैंसर मरीजों को भ्रमित किया जा रहा है। जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा।

IMG 20241129 WA0026

सिद्धू से कहा कि माफी मांगें 

डॉ सोलंकी का कहना है कि उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं, मगर मरीज की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सामने नहीं ला रहे हैं। इन सभी मामलों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सोसायटी ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की। अगर ऐसा नहीं किया तो 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपए) की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा।

सोसायटी ने ये मांगें रखी

● सोसायटी ने सिद्धू की पत्नी से पूछा कि स्वास्थ्य को लेकर आपके पति के जो दावे हैं, क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं?

● एलोपेथी मेडिसिन का जो इलाज विभिन्न अस्पतालों में उन्होंने करवाया है, उससे आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है?

● कैंसर फ्री होने में सिर्फ डाइट, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी, नीम पत्ता का ही सेवन का ही लाभ, किसी दवा का कोई उपयोग नहीं किया?

● अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं। जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना दवा और चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट में बदलाव कर चौथे स्टेज के कैंसर को मात दी है।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने लिखा कि नवजोत कौर सिद्धू अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज या चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती। वे प्रेस वार्ता कर इस बात का स्पष्टीकरण दें। क्योंकि, इससे बाकी कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है और वे अपनी दवा और छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू के कथनों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था।