Sikandar :सलमान खान-रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘सिकंदर’ पायरेसी की शिकार,रिलीज के कुछ घंटे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक

225

Sikandar :सलमान खान-रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘सिकंदर’ पायरेसी की शिकार,रिलीज के कुछ घंटे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक

हैदराबाद: सलमान खान ‘टाइगर 3’ के 2 साल बाद थिएटर्स में ‘सिकंदर’ लेकर आ चुके हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंकदर’ फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच ‘सिकंदर’ के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. जी हां, फिल्म की रिलीज के कुछ घंटे बाद ही सलमान खान-रश्मिका मंदाना की फिल्म फुल एचडी में ऑनलाइन लीक हो गई है.

सख्त एंटी-पायरेसी कानून लागू होने के बावजूद, अवैध स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म बॉलीवुड के लिए एक बड़ी समस्या बने हुए हैं. ‘सिकंदर’ के मामले में, ऐसा लगता है कि लीक सिनेमाघरों में कैमकॉर्डर रिकॉर्डिंग के कारण हुआ था, जिसे बाद में कुछ ही घंटों में एचडी क्वालिटी में अपलोड कर दिया गया. सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर ऑनलाइन लीक हो गई. तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे कई प्लेटफार्म ने पूरी फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है. ये प्लेटफॉर्म अवैध तरीके से स्ट्रीमिंग लिंक की पेशकश की है. इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.

‘सिकंदर’ की लीक पर ट्रेड एनालिस्ट का रिएक्शन
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ‘सिकंदर’ की लीक की निंदा की है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर ‘सिकंदर’ के लीक के बारे में अपने विचार रखे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘किसी भी प्रोड्यूसर के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही फिल्म लीक हो जाना. दुर्भाग्य से, कल शाम साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ यही हुआ, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.’

पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मेकर्स ने अधिकारियों से कल रात 600 साइटों से फिल्म को हटवाने को कहा, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. गुणा-भाग जारी रहा और अभी भी जारी है. निंदनीय कृत्य, जिसकी वजह से सलमान अभिनीत फिल्म के प्रोड्यूसर को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.’

‘सिकंदर’ के लीक पर भड़के सलमान खान के फैंस
उधर, ‘सिकंदर’ के लीक होने से सलमान खान के फैंस भी भड़क उठे हैं. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘सिकंदर का एचडी प्रिंट इसकी आधिकारिक रिलीज से पांच घंटे पहले ऑनलाइन लीक हो गया है. फिल्म आज सुबह रिलीज होने वाली है.’

सिकंदर’ के बारे में
‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसका निर्माण नाडियाडवाला और ग्रैंडसन्स और सलमान खान फिल्म्स ने किया है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा, इस एक्शन-थ्रिलर में अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी भूमिकाओं में हैं.

Netflix’-Nadaniyaan’- Review: इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ , जानें कैसी है ये फिल्म!