Sikkim Avalanche: सिक्किम के नाथुला में भारी एवलॉन्च, 7 की मौत, 12 का इलाज जारी

664
Sikkim Avalanche

Sikkim Avalanche: सिक्किम के नाथुला में भारी एवलॉन्च, 7 की मौत, 12 का इलाज जारी

 पूर्वी सिक्किम के नाथुला में आज त्सोमगो झील के पास बर्फीला तूफान आया. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गई. जानकारी मिली कि इस हिमस्खलन में 150 से ज्यादा लोग बर्फ में फंस गए.

ये एवलॉन्च 15वें माइलस्टोन पर आया. ये काफी फेमस टूरिस्ट प्लेस है. NDRF ने बताया कि गंगटोक डीएम से मिली जानकारी के अनुसार, सभी पर्यटकों और वाहनों का पता कर लिया गया है. ऑपरेशन बंद कर दिया गया है और एनडीआरएफ की और आवश्यकता नहीं है.

बचाए गए टूरिस्ट्स की जानकारी बाद में शेयर की जाएगी. 12 पर्यटकों का सोचागंग में इलाज चल रहा है और सात की कथित तौर पर मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां अचानक एवलॉन्च आया. इसके बाद बर्फ में कई लोग फंस गए.

एवलॉन्च की वजह से 20 लोगों के घायल होने की भी खबर मिली.

 मरने वालों में 5 पुरुष, 1 महिला और एक बच्चा है.

एवलॉन्च के बाद घायल लोगों को गंगटोक के STNM अस्पताल और सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ये हादसा दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ. चीखते और जान बचाकर भागते दिखे लोगगुलमर्ग के एवलॉन्च का आया खौफनाक वीडियो सिक्किम पुलिस, सिक्किम के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन, पर्यटन विभाग के अधिकारी और वाहनों के ड्राइवर बचाव अभियान में लगे.

सेना भी बचाव और राहत कार्य में जुटी. चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर जनरल सोनम तेनजिंग भूटिया ने बताया कि पास केवल 13वें माइल के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन पर्यटक जबरदस्ती 15वें माइलस्टोन की ओर जा रहे हैं. ये हादसा 15वें माइलस्टोन पर हुआ है. एवलॉन्च भारत-चीन बॉर्डर के पास नाथुला दर्रा पर आया है.

सिक्किम में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसी वजह से पर्यटकों को 13वें माइलस्टोन तक सीमित किया गया था. बर्फीले तूफान के बाद रास्ते में 350 लोग और करीब 80 वाहन फंस गए थे. पीएम मोदी और गृह मंत्री ने लिया संज्ञान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया.

पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि सिक्किम में हुए हिमस्खलन से परेशान हूं. मेरी संवेदना उन लोगों के प्रति है, जिन्होंने अपनों को खोया है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है.

हिमस्खलन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि सिक्किम में हुए एवलॉन्च में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और एनडीआरएफ की टीमें जल्द ही प्रभावित इलाके में पहुंचेंगी. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. क्या है एवलॉन्च हिमस्खलन ऊंचाई पर ढलान वाली जगह पर होता है. इसमें बर्फ बहाव के साथ ऊपर से नीचे की ओर आती है और नीचे आते समय इसकी गति तेज हो जाती है. हिम के नीचे आते समय इसमें बर्फ और जुड़ती चली जाती है. बम धमाके और भूकंप से भी एवलॉन्च होते हैं.