Silawat Assumed Charge of Minister: तुलसी सिलावट ने मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री का पदभार ग्रहण किया

1368

Silawat Assumed Charge of Minister: तुलसी सिलावट ने मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री का पदभार ग्रहण किया

 

भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता तुलसी सिलावट ने आज मंत्रालय वल्लभ भवन में मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।

 

*इस संबंध में उन्होंने X पोस्ट पर लिखा:* 

बाबा महाकाल के आशीर्वाद से आज विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में हमारा मध्यप्रदेश भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे यह लक्ष्य लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का जल संसाधन विभाग एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर कार्य करेगा तथा प्रदेश के सभी नागरिकों की खुशहाली और मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने की दिशा में भी अपना शत-प्रतिशत योगदान देगा, ऐसा विश्वास दिलाता हूँ।

 

इस मौके पर श्रीमती सिलावट और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।