Silent Death : होटल में खाने की टेबल पर मौत के बाद, अब 17 साल की लड़की को अटैक आया!

खाना खाने के बाद पसीना आया, सीने में दर्द हुआ और मौत हो गई! 

991

Silent Death : होटल में खाने की टेबल पर मौत के बाद, अब 17 साल की लड़की को अटैक आया!

Indore : आजकल अचानक किसी को कहीं भी हार्ट अटैक आना सामान्य बात हो गई। तीन दिन पहले परिवार के साथ होटल में खाना खाने गए कैलाश पटेल की टेबल पर ही मौत गई थी। अब मल्हारगंज इलाके में 17 साल की कॉलेज छात्रा रंजना यादव को खाना खाने के बाद पसीना आया हुए उसकी तबियत बिगड़ गई। घर वाले उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सप्ताहभर में ऐसी दो मौतें हो गई।

टीआई लोकेश सिंह भदौरिया के मुताबिक रंजना यादव की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। परिजनों ने बताया कि रंजना बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। रात को उसने खाना भी बनाया था। खाना खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उसने सीने में दर्द की बात कही और पसीना आने के बाद वो बेसुध होने लगी। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में कार्डियक अरेस्ट से मौत की बात सामने आई है। लेकिन, मूल कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह पता चलेगी। घटना के संबंध में जांच जारी है।

 

होटल में खाने की टेबल पर मौत

तीन दिन पहले एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें परिवार के साथ खाना खाने होटल गए एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आया। इससे पहले कि परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचता लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान कैलाश पटेल के रूप में हुई है। वीडियो में दिखाई पूरा परिवार होटल में टेबल पर बैठा है और खाना लगने का इन्तजार कर रहा है। इस बीच व्यक्ति किसी से फोन पर बात करता है और जैसे ही फोन ख़त्म होता है, वो आगे टेबल पर झुक जाता है। परिवार और होटल का स्टाफ उसे संभालते हैं। उन्हें साइलेंट अटैक आता है और देखते ही देखते उनकी मौत हो जाती है। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

IMG 20231221 WA0032

हार्टअटैक पर विशेषज्ञों का निष्कर्ष 

इतनी कम उम्र में हार्टअटैक का मुख्य कारण आनुवंशिक डिसलिपिडेमिया और कार्डियोमायोपैथी हो सकता है। हेरेडिटरी डिसलिपिडेमिया में आनुवांशिक रूप से लिवर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बहुत अधिक होना और कार्डियोमायोपैथी मतलब अचानक से आर्टिरीज का ब्लॉक होकर फट जाना। इसका कारण खानपान और अव्यवस्थित जीवनशैली नहीं कहा जा सकता।

यह असामान्य हादसे हैं। यह हार्ट अटैक है या कार्डियक अरेस्ट इसे समझना जरुरी है। कार्डियक अरेस्ट का आशय है अचानक दिल की धड़कनों का रुक जाना। एक कारण हार्ट अटैक भी है, लेकिन यह मतलब नहीं कि हर कार्डियक या अरेस्ट हार्ट अटैक ही है। हार्ट अटैक का मुख्य कारण कोरोनरी आर्टरी में प्लाक का निर्माण है, जिससे आर्टरी फट जाती है और खून का थक्का बनने से सर्कुलेशन रुक जाता है।