
चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: 2 लाख रुपये के आंकड़े के करीब पहुंची कीमत!
चांदी के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचे
बीते कुछ महीनों से चांदी ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। रिटेल मार्केट में 1 किलो चांदी की कीमत 14 अक्टूबर को ₹1,73,125 को पार कर गई है, और अनुमान है कि जल्द ही यह ₹2 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को छू सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लंदन बाजार में सप्लाई की कमी और मांग में तेजी के कारण चांदी के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं। वहां चांदी की कीमत 52.5868 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई, जो 1980 के बाद से सबसे अधिक है।
हालांकि, विशेषज्ञों ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि इस तेजी के बीच अचानक मुनाफावसूली से भावों में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
फिलहाल, चांदी निवेशकों के लिए “चमकदार मौका” बनी हुई है — लेकिन इस चमक के साथ रिस्क भी जुड़ा हुआ है।





