Silver Jubilee Sports Festival : सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ!
Ratlam : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला के रजत जयंती वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम आ रहें हैं। सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के साथ कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, निर्मल लुनिया, सचिव प्रद्युम्न मजावदिया, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, खेल संयोजक आरसी तिवारी आदि उपस्थित रहें।
मंत्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 दिसंबर को रतलाम आएंगे। यहां वे नेहरू स्टेडियम में खेल चेतना मेला के शुभारंभ समारोह में उपस्थित होंगे। यहां पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाले जाने वाले मार्च पास्ट की सलामी लेकर खेल चेतना मेला का विधिवत शुभारंभ करेंगे। रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं है। सीएम के रतलाम आगमन की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए है। खेल चेतना मेला के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान यहां मुख्यमंत्रीजी के आगमन को लेकर कलेक्टर, एसपी टीम के साथ पहुंचे और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित आयोजन समिति सदस्यों से चर्चा कर आयोजन से जुड़ी जानकारी ली।