यूथ खेलो इंडिया में एथलेटिक्स में मध्य प्रदेश के खाते में रजत पदक

787

 रवि तिवारी की रिपोर्ट 

Panchkula: ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में यूथ खेलो इंडिया के एथलेटिक्स के दूसरे दिन प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी की निमिषा दायमा ने ट्रिपल जम्प में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 11.94 मीटर कूद कर रजत पदक जीता इसके अलावा अकादमी की ही शिवकन्या मुकाती कल २०० मी व श्याम बिन्द ने 800 मी के फ़ाइनल प्रवेश कर
लिया है।उल्लेखनीय है की 20 वें राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निमिषा दायमा ने 11.94 मी के साथ कांस्य पदक
जीता था।