Silver Screen: महाकुंभ में आस्था के संगम में सिनेमा के सितारों ने भी डुबकी लगाई!

819

Silver Screen: महाकुंभ में आस्था के संगम में सिनेमा के सितारों ने भी डुबकी लगाई!

– हेमंत पाल

धर्म और आस्था का सबसे बड़ा समागम प्रयागराज का महाकुंभ अपनी पूरी भव्यता के साथ चल रहा है। अब तक करोड़ों श्रद्धालु और संतों के साथ देश और दुनिया के हर क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां इस आयोजन के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुकी। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां भी पीछे नहीं रही। कलाकारों, संगीत से जुड़ी नामचीन हस्तियों और टेलीविजन के लोगों ने महाकुंभ में शिरकत की और गंगा, जमुना और सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी के संगम में स्नान कर आध्यात्मिक संतुष्टि महसूस की। प्रयागराज महाकुंभ के इस भव्य महाआयोजन का आनंद लेने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी महाकुंभ में शामिल होकर सनातन धर्म को करीब से जाना। खास बात यह कि ये हस्तियां बिना किसी लवाजमे के यहां पहुंचे और पुण्य के भवसागर में आस्था की डुबकी लगाई।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.55 PM
इस पवित्र संगम में जिस भी फ़िल्मी हस्ती ने डुबकी लगाई, उसने बिना किसी दिखावे के धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाई। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर फ़िल्मी लोग अपनी पहचान बताए बिना महाकुंभ में आए और गंगा नहाए। हेमा मालिनी और रवि किशन जैसे लोगों के आसपास जरूर सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। जबकि, दक्षिण के कई बड़े सितारे ऐसे भी आए जो सामान्य व्यक्ति की तरह महाकुंभ में पहुंचे।

इस इलाके के एक नामी खलनायक ने तो अपनी पहचान जाहिर करने पर नाखुशी तक जाहिर की। उनका कहना था कि ये मेरी निजी जिंदगी है, इसमें किसी को दखल देने का अधिकार नहीं है। महाकुंभ में हस्तियों को लेकर कुछ अलग प्रसंग भी हुए, उनमें 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, माला बेचने वाली मोनालिसा और आईआईटियन संत भी हैं। ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा में शामिल होकर संन्यास ग्रहण किया। उनके इस फैसले को जमकर प्रचार भी मिला। लेकिन, संतों के आपसी विवाद की वजह से सात दिन बाद ही धार्मिक नेताओं के विरोध के कारण उन्हें महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.54 PM 2

हिंदी और भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सांसद रवि किशन भी संगम में डुबकी लगाने महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे संगम में डुबकी लगाते और पूजा करते दिखाई दिखे। वीडियो पोस्ट करते हुए रवि किशन ने अपनी भावना जाहिर की और लिखा ‘तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम में स्नान के पश्चात पूजा किया। देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना की!’

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.53 PM

जाने माने एक्टर अनुपम खेर ने भी महाकुंभ में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पवित्र स्नान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्नान की झलक शेयर की और इस आध्यात्मिक क्षण में भगवान से प्रार्थना करते हुए मंत्रों का जाप किया। इस एक्टर ने यह भी कहा कि अब उनका जीवन सफल हो गया। एक्टर भक्ति में लीन नजर आए। फिल्म कोरियोग्राफर एंड डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान एक्टर फैंस से अपना चेहरा छुपाकर स्नान किया। स्नान के बाद रेमो ने सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.54 PM

अभिनेत्री नीना गुप्ता और संजय मिश्रा भी महाकुंभ में पहुंचे। दोनों ही कलाकारों ने मेले का भ्रमण किया और संगम में डुबकी के साथ गंगा को नमन कर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता की कामना की। दोनों ही कलाकार अपनी अगली फिल्म ‘वध-2’ के प्रचार के लिए भी प्रयागराज पहुंचे। नीना गुप्ता ने कहा कि मां गंगा के पवित्र जल में स्नान का अवसर एक आध्यात्मिक यात्रा जैसा अहसास था। इतने बड़े आयोजन में आध्यात्मिकता के भावों को एकाकार होते देखना सुखद लगा। भीड़ के भावों को देखा तो लंबे समय बाद इंतजार पूरा होने के पल को ‘अद्वितीय’ बताया। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अपने आध्यात्मिक यात्रा के दौरान इसके भव्य स्वरूप से वह आश्चर्य के भावों से भरी नजर आईं। अभिनेता संजय मिश्रा भगवा कपड़ों में यहां पहुंचे। उनकी भावना थी, कि यहां पर सब कुछ है। आस्था का सागर देखना और लोगों का उत्साह इतना सुखद है कि शब्दों में बयान करना मुश्किल है। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित होने वाला महाकुंभ का हिस्सा होना सुखद अनुभव है।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.54 PM 1

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ पवित्र समागम का हिस्सा बनने के लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि हम इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेरी पत्नी और मेरी मां की गंगा में गहरी आस्था है और यह तीर्थयात्रा हमारे दिल के बहुत करीब है। हम पिछले महाकुंभ में भी डुबकी लगाने का सौभाग्य अर्जित कर चुके हैं। वे महाकुंभ की हवाओं में बिखरे आध्यात्मिकता के भावों और लाखों-करोड़ों लोगों को कुंभ स्नान करते देखकर अभिभूत दिखे। 12 साल बाद कुंभ में आने और संगम में डुबकी लगाने पर उत्साहित भी दिखाई दिए।

वे यहां परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे और कहा कि वे भाग्यशाली हैं। ईश्वर दयालु है कि हमें यहां पुण्य की डुबकी लगाने का अवसर मिला। ‘मैंने प्यार किया’ से धूम मचाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने बच्चों अवंतिका और अभिमन्यु दासानी के साथ प्रयागराज पहुंचीं और सोशल मीडिया पर वहां की झलकियां शेयर कीं। प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी भक्तों से अपने पवित्र स्नान को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ पूरक करने का आग्रह किया। महाकुंभ केवल पवित्र जल में स्नान करने के बारे में नहीं है। यह संतों से ज्ञान प्राप्त करने और आध्यात्मिकता को अपनाने के बारे में है। इस दिव्य अवसर को चूकना एक बड़ी क्षति होगी।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.53 PM 2
कलाकार मिलिंद सोमन भी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ प्रयागराज आए। इस जोड़े ने मौनी अमावस्या के शाही स्नान वाले दिन संगम में डुबकी लगाई। एक्टर और उनकी पत्नी भक्ति में डूबे दिखे। दोनों ने अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फिल्मों की ड्रीम गर्ल और सांसद हेमा मालिनी भी मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ पहुंची। इस दौरान उनके संग बाबा रामदेव भी नजर आए। उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने भी महाकुंभ मेले में शिरकत की।

उन्होंने त्रिवेणी संगम पर स्नान किया और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की। अभिनेत्री और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची। अदाकारा ईशा गुप्ता भी संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आई। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। फिल्म ‘जन्नत’ में नजर आई एक्ट्रेस सोनल चौहान भी प्रयागराज के महाकुंभ पहुंची। उन्होंने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा उन्होंने सनातनी धर्म गुरु स्वामी कैलाशनंद गिरी जी से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 9.27.53 PM 1

अभिनेत्री पूनम पांडे भी महाकुंभ में दिखाई दी। संगम में स्नान करते हुए कई तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा ‘महाकुंभ … जीवन को करीब से देखना, जहां 70 साल का बुजुर्ग घंटों नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके लिए गहराई से महसूस कर रही हूँ, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा। यहां की भक्ति ने मुझे निःशब्द कर दिया। फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स अब तक महाकुंभ मेले पहुंचकर संगम नदी में स्नान कर चुके हैं। ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी, केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, फिल्ममेकर एकता कपूर समेत तमाम फिल्मी सितारे महाकुंभ में भाग ले चुके। वहीं इससे पहले फेमस इंटरनेशनल रॉक बैंड कोल्ड प्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन व एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने भी महाकुंभ में स्नान किया था।

महाकुंभ से निकले ममता, मोनालिसा जैसे चार रत्न
मॉडल हर्षा रिछारिया, माला बेचने वाली कत्थई आंखों वाली मोनालिसा, आईआईटीयन बाबा और पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी इस महाकुंभ के कुछ ऐसे पात्र हैं, जो कई दिनों तक चर्चा में बने रहे। सबसे ज्यादा माहौल बना ममता कुलकर्णी का जो 90 के दशक की लोकप्रिय हीरोइन थी। अपने बोल्ड लुक और सुंदरता के लिए लोकप्रिय ममता करीब 19 साल पहले गायब हो गई थी। इनका नाम अंडरवर्ल्ड से लेकर ड्रग्स माफिया और कई गुंडों तक से जुड़ता रहा। एक बड़ी ड्रग्स तस्करी में नाम आने के बाद तो 15 साल से कोई पता ही नहीं था। अचानक ममता कुलकर्णी इस महाकुंभ में अवतरित हुई और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई। संगम तट पर पिंडदान किया और उन्हें नाम मिला यामाई ममता नंद गिरि। लेकिन, सप्ताह भर में ही उनकी सारी कीर्ति ध्वस्त हो गई साधु-संतों के विरोध के बाद उन्हें महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया।

ऐसी ही लोकप्रियता एक माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को उसकी कत्थई आंखों और नैसर्गिक सुंदरता के कारण मिली। महाकुंभ में वे इतनी ज्यादा चर्चित हो गई कि उसे परिवार ने वापस अपने मध्यप्रदेश के गांव महेश्वर (जिला खरगोन) भेज दिया। लेकिन, उसकी सुंदरता ने फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित किया कि उसे एक फिल्म की हीरोइन बना दिया गया। फ़िलहाल वे मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग के साथ अपने मेकओवर में लगी है। इन दोनों के अलावा मॉडल हर्षा रिछारिया और आईआईटीयन बाबा भी कुछ दिन ख़बरों में छाए रहे, पर समय के साथ ये सभी हाशिए पर चले गए। पर, आस्था और धार्मिक चेतना जगाने वाला महाकुंभ जारी है।