सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने सिंहस्थ निर्माण कार्यों की समीक्षा की

144

सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने सिंहस्थ निर्माण कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन। उज्जैन संभाग के कमिश्नर और सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह ने मंगलवार दोपहर सिंहस्थ 2028 के लिए किए जा रहे अधोसंरचना विकास के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री गोपाल डाड, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांस कूमट और मंदसौर जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जल संसाधन विभाग के सेवरखेड़ी सिलारखेड़ी परियोजना की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि 6 में से एक 1 गेट निर्माणाधीन है। पंप हाउस के चैंबर के फाउंडेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो कर वॉल निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना में 6.9 किमी कट एंड कवर के कार्य में 3 किमी लेइंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। मई 2026 तक 6.9 किमी लेइंग का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जल संसाधन विभाग के सिंहस्थ डिवीजन ने जानकारी दी कि घाट निर्माण का कार्य 8 स्थानों पर चल रहा है। अभी तक 7.1 किमी में अपर रिटेनिंग वॉल का निर्माण हो चुका है। 2 बैराज अभी निर्माणाधीन है, उनमें से बैराज का 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में जानकारी दी गई कि जैसे-जैसे नदी में जल स्तर कम हो रहा है वैसे-वैसे लेबर की संख्या बढ़ाकर कार्य तेजी से किया जा रहा है।

भवन निर्माण विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का लगभग 27 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के 4 भवनों का कार्य छत तक पूर्ण हो चुका है। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्य लक्ष्यानुसार प्रगतिरत है। संभागायुक्त सह सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने पॉलिसी हाउसिंग बोर्ड को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने विद्युत विभाग के कार्यों में निर्माण स्थलों पर टेस्ट के लिए जरूरी उपकरण कार्य स्थल पर रखने के निर्देश दिए। बैठक में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर बनाने के लिए भूमि देने पर भी चर्चा की गई।