SIMI Terrorist Admitted in Hospital : भूख हड़ताल कर रहे 4 सिमी आतंकियों की तबीयत बिगड़ी, 2 जेपी अस्पताल में भर्ती!
Bhopal : प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के चार आतंकवादी केंद्रीय कारागार में कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। इसके चलते गुरुवार को इनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दो आतंकियों अबू फैसल और कमरूद्दीन को जेल प्रशासन ने जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था के लिए CCTV कैमरे लगाए और सुरक्षा दीवार बनवा दी ताकि चूक न हो। यहां 5-6 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जेल प्रशासन आतंकियों की बिगड़ती सेहत के बारे में शासन को लगातार अवगत करा रहा है।
जेल में आइसोलेशन में रखे गए ये आतंकवादी सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति देने, अंडा सेल से बाहर घूमने, न्यूज पेपर, लाइब्रेरी की सुविधा के साथ घड़ी भी मुहैया कराने जैसी मांगें कर रहे हैं। अपनी इन मांगों को लेकर ये पहले भी भूख हड़ताल कर चुके हैं।
कलेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार रात जेल का दौरा किया। उन्होंने भोजन कक्ष, भंडार कक्ष, मुलाकात कक्ष को देखा और जेल परिसर में स्वच्छ एवं अच्छी तरह से रखरखाव करने क निर्देश दिए। कलेक्टर ने बंदियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं बेहतर रहती हैं। इसके बाद भी कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर करने के लिए गतिविधियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए।