Simple Solution Plan : ‘सरल समाधान योजना’ में बकाया भुगतान करने पर जुर्माने से छूट!

योजना का लाभ लेने के लिए वाहन स्वामी को बकाया राशि एकमुश्त जमा कराना होगी! 

682

Simple Solution Plan : ‘सरल समाधान योजना’ में बकाया भुगतान करने पर जुर्माने से छूट!

Indore : परिवहन विभाग ने मोटरयान टैक्स और जुर्माना राशि के भुगतान में छूट के लिए सरल समाधान योजना शुरू की है। पंजीकृत समस्त प्रवर्गो एवं आयु सीमा के मोटरयानों के अधिसूचना के प्रकाशन की 30 सितंबर तक बकाया मोटरयान कर एवं शास्ति की राशि के भुगतान में 31 मार्च तक एकमुश्त जमा कराए जाने पर उनके बकाया मोटर यान टैक्स का जुर्माना पूर्णतः और उनके बकाया मोटरयान कर की राशि पर छूट प्रदान की गई है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सरल समाधान योजना के तहत 30 सितंबर 2022 को 5 वर्ष तक पुराने पंजीकृत वाहन के शास्ति मोटरयान कर की राशि पर 10 प्रतिशत एवं 30 सितंबर 2022 को 5 वर्ष से अधिक किंतु 10 वर्ष से अधिक पुराने पंजीकृत वाहन की कर राशि पर 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 30 सितंबर 2022 को 10 वर्ष से अधिक पुराने पंजीकृत वाहन पर 30 प्रतिशत की छूट तथा 30 सितंबर को 15 वर्ष से अधिक पुराने पंजीकृत वाहन, जिनके वाहन स्वामी अपने वाहन का स्वेच्छा से पंजीकरण निरस्त कराना चाहते हैं, उनको 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वाहन स्वामी को कुल बकाया राशि को एकमुश्त जमा कराना होगा। 30 सितम्बर 2022 तक किसी वाहन पर मोटरयान कर एवं शास्ति की बकाया राशि में से शास्ति की राशि पर पूर्णतः छूट प्रदान की जाएगी तथा उक्त वाहन के बकाया मूल मोटरयान कर पर निर्धारित आयु वर्ग अनुसार निर्धारित दर पर छूट प्रदान की जाएगी। वाहन संचालकों को इस योजना का लाभ लेकर उनके बकाया मोटरयान कर की राशि को जमा करने के लिए एमपी ट्रांसपोर्ट पोर्टल पर योजना प्रारंभ है, जिसकी सहायता से वाहन संचालक सरल समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

fake death story:रहस्‍यमय तरीके से लापता परिवार 13 दिनों बाद घर लौटा