Simplicity Of An MLA: भक्तों के साथ कतार में खड़े रहकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की

1127

रतलाम।अपनी व्यवहार कुशलता और सादगी के लिए प्रदेश भर में पहचाने जाने वाले रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना महाशिवरात्रि पर्व पर हर महाकाल और विरुपाक्ष महादेव पहुंचे और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। भगवान के दर्शन वंदन के लिए पहुंचे विधायक श्री मकवाना की सादगी यहां भी नजर आई। वह मंदिर में भक्तों के साथ कतार में लगे नजर आए।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वह महाशिवरात्रि पर्व पर देवालय में पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की। विधायक को अपने बीच कतार में देखकर उन्हें पहचानने वाले लोगों द्वारा उन्हें आगे आने की बात भी कही लेकिन वह अपने स्थान पर खड़े रहे और नंबर आने पर दर्शन किए। इतना ही नहीं बिलपांक के विरुपाक्ष महादेव मंदिर में भक्तजनों को प्रसादी वितरित कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

देखिये वीडियो-