Sincere Policing: ज्वैलर्स की 2 किलो चांदी रास्ते में गिरी,पुलिस ने ढुंढकर लौटाई

1329

Sincere Policing: ज्वैलर्स की 2 किलो चांदी रास्ते में गिरी,पुलिस ने ढुंढकर लौटाई

Ratlam : शहर के चांदनी चौक सराफा बाजार के व्यवसायी चांदी के आभूषण बनवाने के लिए 2 किलो चांदी कारीगर को देने जा रहे थे।चांदी उनकी मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की थैली में टांग रखी थी जिसके फट जाने से चांदी रास्ते में कहीं गिर गई।इसकी सूचना उन्होंने क्षेत्रीय थाना माणकचौक पर इसकी सूचना दी तो पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज निकालकर महज 2 घंटे में ज्वैलर को चांदी ढुंढकर लौटाई।

शहर के ईदगाह रोड़ निवासी जयंत शर्मा की चांदनीचौक में ज्वेलरी शॉप है।सोमवार की शाम को वह प्लास्टिक की थैली में 2 किलो चांदी लेकर रविदास चौक निवासी कारीगर को आभूषण बनवाने देने जा रहे थे। कारीगर के घर पंहुचकर जब जयंत ने चांदी निकालने के लिए थैली देखी तो नीचे से फटी हुई थी और उसमें रखी चांदी रास्ते में कहीं गिर गई थी।इस उन्होंने तत्काल माणकचौक थाने पर इसकी सूचना दी।इस पर थाना प्रभारी अनुराग यादव ने पुलिस टीम को क्षेत्र में भेजकर सीसीटीवी फुटेज देखने के निर्देश दिए फुटेज में शर्मा के घर से कारीगर के घर तक थैली तलाशी और 2 घंटे में चांदी क्षेत्र में स्थित नाले के पास पड़ी दिखाई देने पर पुलिस ने शर्मा को चांदी लौटाई।

देखिए वीडियो