CBI Raid : भोपाल समेत देशभर में कई जगह NHAI के दफ्तरों पर CBI की छापेमारी!

कटनी में फ्लाईओवर निर्माण में लेन-देन के आरोप के बाद कार्रवाई!

1198

CBI Raid : भोपाल समेत देशभर में कई जगह NHAI के दफ्तरों पर CBI की छापेमारी!

Bhopal : दिल्ली और भोपाल की सीबीआई टीम ने सोमवार की देर शाम आदर्श नगर स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) कार्यालय और रेलवे कार्यालय में दबिश दी। अचानक आई सीबीआई टीम को देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा भी सीबीआई टीम ने देशभर में कई जगह एनएचएआई के दफ्तरों में दबिश दी।

बताते हैं कि कटनी में फ्लाईओवर का निर्माण कर रही निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को एनओसी दिए जाने को लेकर एनएचएआई और रेलवे के अधिकारियों ने पैसों की मांग की थी। इस बात की शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने सीबीआई भोपाल व दिल्ली के अधिकारियों से की थी। इस मामले में जबलपुर सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। बड़े अधिकारियों का कहना था टीम भोपाल और दिल्ली से आई है, इसलिए वे ही इस संबंध में कोई जानकारी दे पाएंगे। क्योंकि, वे इस कार्यवाही के संबंध में जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है।

देशभर में सीबीआई के छापे
सीबीआई ने सोमवार को 4 लाख रुपए की रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की। एनएचएआई के असम के दिसपुर क्षेत्रीय कार्यालय के एकाउंट्स अफसर दीपक दास, जूनियर एकाउंट्स अफसर मनोज कुमार के अलावा गुड़गांव की कंपनी मेसर्स जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुनील कुमार अग्रवाल व कंपनी के दो अन्य कर्मियों पंकज और दिलीप राजपूत को गिरफ्तार किया।

इस मामले में दिल्ली सीबीआई की टीम ने अभियुक्तों के पटना, गुवाहाटी, बंगलुरू, गुरुग्राम और शिलांग सहित 15 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई के अनुसार अभियुक्तों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वहीं निजी कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के ठिकाने से 2.33 करोड़ कैश बरामद किए गए।

बिल पास करने के लिए रिश्वत ली
यह मामला कंपनी के बिल क्लीयरेंस व बैंक गारंटी को रिलीज करने करने के लिए रिश्वत लेने से जुड़ा है। आरोप है कि कंपनी ने वर्ष 2018 में मेघालय में सड़क चौड़ीकरण से जुड़े कार्य किए थे। इस ठेके का एनएचएआई ने जारी किया था। आरोप है कि एनएचएआई के कर्मियों ने कंपनी को नाजायज तरीके से मदद पहुंचाई थी।