संत शिरोमणि श्री हिरदाराम साहिब जी का 120वां प्रकाश पर्व सिंधी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया!

385

संत शिरोमणि श्री हिरदाराम साहिब जी का 120वां प्रकाश पर्व सिंधी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया!

Ratlam : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम सिंधी समाज की अग्रणी संस्था श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर (सिंधी गुरुद्वारा) के तत्वावधान में संत शिरोमणि स्वामी श्री हिरदाराम साहिब जी का 120वां प्रकाश पर्व रविवार को धार्मिक भावनाओं के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

IMG 20250921 WA0185

जानकारी देते हुए मनु शिवानी ने बताया कि 6 जुलाई 2025 से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साप्ताहिक पाठों की सेवा आरम्भ की गई थी जिसका समापन 21 सितंबर रविवार को भोग एवं आस्था व श्रद्धा के साथ किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इस मौके पर रतलाम की प्रसिद्ध रामधुनी बहराणा मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी समाजजन श्रद्धा से झूमें व भजन गाकर उत्साहपूर्वक स्वामी श्री हिरदाराम साहिब जी का हर्षोल्लास के साथ अवतार दिवस मनाया। अखंड पाठ की सेवा रामरख्यानी परिवार द्वारा भोग पश्चात आरती की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में 84 दिनों तक पाठ रखवाने वाले परिवारों एवं समस्त पाठी महिलाओं को आशीर्वाद रूपी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

IMG 20250921 WA0186

कार्यक्रम सफल होने पर सभी समाजजनों का आभार श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर (सिंधी गुरुद्वारा) के द्वारा व्यक्त किया गया। जिनमें अध्यक्ष भजनलाल परमानी, उपाध्यक्ष मनु शिवानी, कोषाध्यक्ष लालचंद भम्भाणी, सचिव किशनचंद त्रिलोकचन्दानी, सुखराम नौतनी, रमेश हेमनानी, मीना केवलरामानी, पूनम मोदी, मंजू परमानी, कुमकुम मोतियानी एवं समस्त सेवाधारियों ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी समाज जनों ने उत्साह के साथ गुरु का सामूहिक लंगर चखा। संचालन मनु शिवानी एवं आभार सुंदर केवलरमानी ने माना!