शादी के कुछ घंटों बाद हुई सिंगर की मौत, नींद में तोड़ा दम

780

 

हॉलीवुड सिंगर जैक फ्लिंट की पत्नी ने सभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शादी के चंद घंटो बाद ही उनके पति की मौत हो जाएगी. जी हां मशहूर सिंगर जेक फ्लिंट की शादी के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई. उनकी शादी 26 नवंबर को हुई थी. उसके बाद जब वो रात को सोए तो सुबह का सूरज नहीं देख पाए. इस हादसे के बाद उनकी पत्नी ब्रेंडा सदमे में हैं. घटना की पुष्टि सिंगर जेक फ्लिंट के पब्लिसिस्ट क्लीफ डॉयल ने की है. हालांकि अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.

2eba502f589a4fd69697f6864843944bf93f8c575bf4ce05274e2bf4c6ebced1

 

जेक फ्लिंट ने 26 नवंबर को की थी शादी

जेक फ्लिंट ने 26 नवंबर को ब्रेंडा के साथ शादी की थी. इसके कुछ घटों बाद ही जेक फ्लिंट ने दम तोड़ दिया. जेक की इस तरह मौत से पत्नी ब्रेंडा और उनके परिजनों का बुरा हाल है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है.

जेक फ्लिंट की मौत से सदमे में पत्नी ब्रेंडा

ब्रेंडा फ्लिंट ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘हमें अभी अपनी शादी की तस्वीरें देखनी चाहिए थीं, लेकिन मुझे इस समय अपने पति को किन कपड़ों में दफनाना है ये सोचना पड़ रहा है. लोगों को इतना दुख नहीं मिलना चाहिए. मेरा दिल चला गया है और मुझे उसकी जरूरत है. मैं चाहती हूं कि वो वापस आ जाए. मैं ये सहन नहीं कर सकती. मुझे वो यहां वापस चाहिए.’

13 32 396138239jake2

पब्लिसिस्ट ने किया याद

एंटेरटेनमेंट टूनाइट से बातचीत करते क्लीफ डॉयल ने उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा है ‘जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रेड डर्ट म्यूजिक सीन के एम्बेसडर थे. वो एक बेहतरीन सिंगर और लाइव परफॉर्मर थे. उनका स्वभाव बेहद दयालु था. उनकी इंसानियत का प्रमाण ये है कि वो हमेशा दूसरे आर्टिस्ट को सपोर्ट करते थे. जरूरमंद लोगों के लिए वो हमेशा खड़े रहते थे और मदद का हाथ आगे बढ़ाते थे. उनकी मुस्कुराहट और मजाकिया अंदाज सभी को पसंद आता था. मैं मानता हूं कि उनके म्यूजिक के साथ-साथ उनकी लेगेसी भी सदैव बनी रहेगी.’

 

 

 

वहीं जेक फ्लिंट की मौत के बाद उनके दोस्त ब्रेंडा क्लाइन ने भी शोक जताया है. ब्रेंडा कहते हैं कि फ्लिंट उनके बेटे जैसे थे. उनका जाना एक बड़ी त्रासदी है. उन्होंने जेक फ्लिंट के परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं दी हैं. जेक फ्लिंट की मौत की खबर के बाद उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

आपको बता दें जेक फ्लिंट ने साल 2016 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली एल्बम I’m Not OK थी. इसके बाद साल 2020 में उनकी दूसरी एल्बम जेक फ्लिंट आई थी. उनके फेमस गानों में फायरलाइन, व्हाट्स योर नेम संग जैसे फेमस गाने शामिल है