
गुलाब चक्कर गुंजा महापौर की सुरीली आवाज से, सिंगर पर्वत सिंह की मनमोहक प्रस्तुतियां ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया!
Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित नवश्रृंगारित गुलाब चक्कर दिन ब दिन संगीत प्रेमियों के लिए केंद्र बनता जा रहा हैं। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश, सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, के प्रयासों से शुक्रवार को आयोजित संगीत निशा में पर्वत सिंह राठौर और साथियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। संगीत निशा के विशेष अतिथि मेयर प्रहलाद पटेल थे जिन्होंने गीत सुनाकर दर्शकों को हेरान कर दिया उनकी आकर्षक आवाज को श्रोतागण सराहते रहें। इसी क्रम में मशहूर सिंगर पर्वत सिंह राठौर ने भी आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिंगर ज्योति चौधरी, राजेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह तोमर, विशाल कुमार वर्मा, अल्फिया खान तथा बीएल परमार तथा अन्य गायकों के साथ मौजूद श्रोताओं ने भी गीत सुनाकर संगीत निशा में समां बांधा। संगीत निशा में पत्रकार रमेश सोनी, समाजसेवी हेमन्त मूणत, सेवानिवृत्त गार्ड विवेक शर्मा, अश्विनी कुमार शुक्ला, रोटरी क्लब टीम के सदस्य तथा बड़ी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद रहें। संगीत निशा का संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी ने तथा आभार विशाल कुमार वर्मा ने माना!





