Single Click Transfer : रतलाम की 2.47 लाख बहनों के चेहरे खिले

79

Single Click Transfer : रतलाम की 2.47 लाख बहनों के चेहरे खिले

RATLAM: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार 16 जनवरी को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर विकासखंड से प्रदेश की लाडली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। योजना अंतर्गत प्रदेश की लगभग 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये प्रति हितग्राही की दर से राशि पहुंचाई गई।

● रतलाम की 2.47 लाख बहनों को सीधा लाभ

इस क्रम में रतलाम जिले की 247777 लाडली बहनों के खातों में कुल 36.27 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई। जिले में इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम गुलाब चक्कर में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के लाइव वेबकास्ट को लाडली बहनों और जनप्रतिनिधियों ने देखा और सुना।

● जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की मौजूदगी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की उपस्थिति रही। कलेक्टर मिशा सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन संभाग के संयुक्त संचालक राजेश मेहरा भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2026 01 16 at 21.38.05

● आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत कड़ी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिमाह दी जा रही राशि से महिलाएं अपने घर परिवार की आवश्यकताओं को स्वयं पूरा कर पा रही हैं और छोटी जरूरतों के लिए अब किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।

● लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए, जिससे बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

WhatsApp Image 2026 01 16 at 21.38.03

● खेल, संस्कृति और उत्साह का माहौल

कार्यक्रम में गिल्ली डंडा, पतंग उडाना, व्यंजन प्रदर्शनी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

● जिलेभर में हुआ लाइव प्रसारण

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राम निवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला कार्यालय से सहायक संचालक प्रकाश चंद्र चौहान द्वारा कार्यक्रम को रूपरेखा अनुसार संपादित कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक सुशीला व्यास ने किया और परियोजना अधिकारी रतलाम शहर 2 अर्चना माहौर ने आभार प्रदर्शन किया। जिले की सभी जनपदों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाडली बहनें और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।