Singrauli Borewell Mishap: नहीं बच पाई बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम सौम्या!  

768

Singrauli Borewell Mishap: नहीं बच पाई बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम सौम्या!

सिंगरौली। Singrauli Borewell Mishap: कई घंटो की मशक्कत और सारे प्रयासों के बाद भी सिंगरौली जिले के ग्राम में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम somya की जान नही बच पाई।

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में एक तीन साल की मासूम बच्ची अपने जन्मदिन के दिन 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई।

IMG 20240729 WA0153 1

बच्ची के बोरवेल में गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने SDRF टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर घंटों मेहनत बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। लेकिन मासूम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी मुताबिक बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव निवासी मासूम बच्ची का नाम सोनिया साहू (3) पिता पिंटू साहू है। सोनिया के घर से कुछ दूरी पर एक बोरवेल पिछले साल खोदा गया था, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से उसमें मोटर नहीं लगाई गई। इसके बाद से बोर में मिट्टी डाल कर भर गया, लेकिन बारिश के दिनों में मिट्टी दबने से बोर में 20 से 25 फीट का गड्ढा बन गया।

वहीं जनपद पंचायत चितरंगी के कसर गांव में पिंटू शाह का खेत है, खेत में 8 से 10 साल पुराना बोरवेल है, जिसे किसान ने पहले ही उपयोग करना बंद कर दिया था। 25, 26 जुलाई को बारिश के कारण मिट्टी के नीचे धसने से गढ्ढा हो गया, उसी गड्ढे में शाम करीब साढ़े चार बजे को सौम्या शाह गिर गई। बता दें कि रेस्क्यू के लिए बनारस से टीम पहुंची हैं, जिसके बाद बच्ची का रेस्क्यू किया गया। लेकिन बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।