SIR- 7 Days Remains: अब भोपाल में दिन-रात होगा काम, कई लोगों के कार्ड, लेकिन सूची से नाम गायब

123

SIR- 7 Days Remains: अब भोपाल में दिन-रात होगा काम, कई लोगों के कार्ड, लेकिन सूची से नाम गायब

राजधानी के 15 हजार से ज्यादा मतदाता अपने फॉर्म को लेकर हो रहे हैं परेशान

भोपाल: राजधानी की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत गणना पत्रक वितरित करने के बाद अब फॉर्म को डिजिटाइज करने का काम तेजी से किया जा रहा है। अब यह प्रक्रिया अपनी समाप्ति की ओर बढ़ चला है। करीब एक सप्ताह का समय और शेष बचा है। अब भी प्रशासन को करीब 58 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज करने हैं। ऐसे में अब जिले में दिन-रात काम किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों के फॉर्म डिजिटाइज किए जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता लगातार सभी बीएलओ से संपर्क में हैं और अधिक से अधिक फॉर्म रोजाना डिजिटाइज कराने के प्रयास कर रहे हैं।

भोपाल जिले के सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) जिले के 21 लाख 25 हजार 683 मतदाताओं के फोटो और जानकारी प्रिंटेड गणना फॉर्म को एकत्रित करने का काम भी जारी है। वहीं, जिले में 15 हजार से अधिक ऐसे मतदाता भी हैं, जिनके मतदाता परिचय पत्र तो हैं, लेकिन उनका काम कहीं भी मतदाता सूची में सर्च नहीं हो रहा है। ऐसे लोगों के फॉर्म भी जेनरेट नहीं हुए हैं। इस कारण ये मतदाता परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा, रोजाना गणना पत्रक डिजिटाइज करने के बाद महिलाओं की देर रात तक बैठक चलने के कारण महिला बीएलओ बहुत परेशान हो रही है। महिला बीएलओ का कहना है कि उनके ऊपर परिवारिक दबाव भी है। ऐसे में देर रात होने वाली मीटिंग आनलाइन माध्यम से हों, तो ज्यादा सुविधा होगी।

4 दिसंबर तक रोजाना लगेगी नाइट चौपाल

जिला प्रशासन के अनुसार अब जिले की सभी सात विधानसभाओं पर तैनात 2029 बीएलओ की मिनट टू मिनट मॉनीटरिंग की जा रही है। अब शहरी क्षेत्र में स्थित 1182 बिल्डिंग के पोलिंग बूथों पर 24*7 बीएलओ की मौजूदगी में काम होगा। यहां पर सर्च टीम और गणना पत्रक भरने वाले सहायकों की उपस्थिति में तेजी से काम किया जा रहा है। जिले में अब तक करीब 58 फीसदी SIR का काम पूरा किया जा चुका है।