
SIR: अच्छा काम करने वालों का सम्मान, कमी बरतने वालों का निलंबन
भोपाल: राजधानी की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत अच्छा काम करने वालों को जहां सम्मानित किया जा रहा है। वहीं, काम में कमी करने या लापरवाही बरतने पर निलंबित किया जा रहा है, ताकि SIR के काम में तेजी आ सके।
हालांकि, राजधानी में गणना पत्रक वितरित करने का काम आधे महीने से जारी है, लेकिन इसमें अब भी पूरी तरह से गणना पत्रक वितरित नहीं हो पाए हैं। सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) जिले के 21 लाख 25 हजार 683 मतदाताओं के फोटो और जानकारी प्रिंटेड गणना फार्म बांटकर जानकारी दे रहे हैं, ताकि तय समय पर अधिक से अधिक लोग अपने पत्रक जमा कर सकें।
भोपाल जिले में इस काम में लगातार लेटलटीफी हो रही है। हालात ये हैं कि काम को 15 दिन पूरे होने के बाद भी अब तक इस पर काम कई गुना पीछे है। इतना ही नहीं, गणना पत्रक को डिजिटाइज करने का काम भी बहुत कम हो रहा है। ऐसे में राजधानी भोपाल, प्रदेश के बड़े शहरों की तुलना में लगातार पिछड़ रहा है।
हाल ही में इसकी समीक्षा बैठक में भी इस पर जमकर नाराजगी जाहिर की गई थी। यह काम अधिकारिक तौर पर 4 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है।
*हुजूर के मतदान क्रमांक 153 में 4 दिन में हुआ 100 फीसदी काम*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा के मतदान क्रमांक 153 के बीएलओ ने 4 दिन के अंदर 100 प्रतिशत काम पूरा किया। एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि इस काम पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन ने सुरेश वर्मा का इस काम को लेकर सम्मान किया। उन्हें शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। वहीं, SIR के दौरान हुजूर विधानसभा में ही काम के प्रति लापरवाही करने पर शासकीय स्कूल मिसरोद के हेडमास्टर महेश कुमार राज को निलंबित किया गया है। साथ ही, सहायक संचालक कृषि लेखा कार्यालय मनोज कुमार चौधरी, शिक्षक मोहनलाल विश्वकर्मा, शिक्षका नीता यादव और प्राचार्य राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के महेश मूलचंदानी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
*तीन विधानसभाओं में काम हुआ सबसे कम*
राजधानी में सबसे खराब स्थिति उत्तर, नरेला और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बनी हुई है। यहां पर न तो पूरी तरह से गणना पत्रक वितरित हो पाए हैं और न ही जमा हुए गणना पत्रकों का डिजिटाइलेशन हो पाया है। ऐसे में अब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने खुद इस मामले में गंभीरता दिखाकर तीनों विधानसभा में सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए हैं।





