SIT Formed : भाजपा पार्षद जीतू यादव और कमलेश कालरा मामले की जांच SIT करेगी!

गठित SIT में शामिल किए ये पुलिस अधिकारी जांच करेंगे!

87

SIT Formed : भाजपा पार्षद जीतू यादव और कमलेश कालरा मामले की जांच SIT करेगी!

Indore : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच चल रहे विवाद मामले के विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाई गईं है। अब इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच हुए विवाद मामले की जांच यह टीम करेगी। पार्षद कमलेश कालरा ने पार्षद जीतू यादव पर गंभीर आरोप लगाया था। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था।

 

ये पुलिस अधिकारी करेंगे जांच

– अध्यक्ष : आनन्द यादव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 नगरीय इन्दौर

सदस्य :

– देवेन्द्र धुर्वे, सहायक पुलिस आयुक्त जूनी

– अनील गुप्ता, निरीक्षक थाना प्रभारी जूनी

– आमोद सिंह राठौर, निरीक्षक थाना प्रभारी रावजी बाजार

– उनि सतीष गर्ग थाना जूनी इंदौर

– उनि रामकुमार रघुवंशी थाना रावजी बाजार इन्दौर

– सउनि शिवनंदन सेंगर थाना जूनी इन्दौर

– प्र.आर. 1609 मुकेश गायकवाड़

– प्रभारी सायबर सेल गौरव परमार, जोन-4

IMG 20250112 WA0029

कड़े रुख के बाद दे दिया इस्तीफा

विवाद बढ़ने के बाद पार्टी के कड़े रुख और फटकार के चलते जीतू यादव ने बीजेपी और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया था। जीतू यादव ने वीडी शर्मा को इस्तीफा पत्र लिखा था। पत्र में कहा कहा था कि मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है। इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यादव ने आगे लिखा कि इस मामले में निर्दोष साबित होने तक सभी पदों से त्याग पत्र देता हूं।

पूर्व में जीतू यादव ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास पहुंचकर 50-60 असामाजिक तत्वों के साथ उनके परिवार जनों के साथ बदसलूकी की थी। इन्हीं लोगों में से कुछ ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था। इस घटना के बाद जीतू यादव पर कमलेश कालरा के बेटे को बदमाशों से मारपीट करवाने का आरोप लगा था।