SIT Probe Begins : मेडिकल छात्र की आत्महत्या मामले में एसआईटी जांच शुरू 

पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर तस्दीक करेगी 

905

Indore : शहर के खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार की आत्महत्या मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जांच शुरू कर दी है।

चेतन के परिवार वालों को नोटिस जारी करके उन्हें 4 मई को टीम के सामने बुलाया गया। SIT परिजनों के बयानों की तस्दीक करके कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र चेतन पाटीदार ने 30 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में चेतन को सीनियर छात्रों द्वारा प्रताड़ित करने की बात सामने आई।

कहा गया था कि चेतन ने कॉलेज और होस्टल में रैगिंग से परेशान होकर ही हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

इसके बाद खुड़ैल थाना पुलिस ने कालेज के डीन जीएस पटेल और तृतीय वर्ष के दो छात्रों रोमिल सिंह व दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज किया था।

मामले में फिलहाल डीन जीएस पटेल की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि डीन को गिरफ्तार करने के कोई साक्ष्य नहीं मिले। पिछले दिनों परिजन की शिकायत के मद्देनजर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया।

इसमें एडीसीपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी देपालपुर अनिल सिंह चौहान, हातोद टीआई राजीव त्रिपाठी शामिल हैं।

इस मामले को लेकर परिवार के सदस्यों ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि आरोपितों को छोड़ा नहीं जाएगा। एसआईटी ने नोटिस जारी कर मृतक छात्र चेतन के परिवार वालों को 4 मई को बुलाया है।