SIT to Probe Suicide : मेडिकल के छात्र की ख़ुदकुशी की जांच अब SIT करेगी

परिजनों की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जांच में बदलाव

622
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case

Indore : इंडेक्स मेडिकल कालेज के छात्र चेतन पाटीदार की आत्महत्या मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) करेगी। इसके लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है।

इस मामले को लेकर पिछले दिनों परिवार के सदस्यों ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस आत्महत्या का कारण रैगिंग बताया गया है।

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के MBBS प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार ने 30 मार्च को कॉलेज के होस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मामले में चेतन को सीनियर छात्रों द्वारा प्रताडि़त करने की बात सामने आई थी। कहा गया था कि चेतन ने कालेज व हास्टल में रैगिंग से परेशान होकर फांसी लगाई थी।

इसके बाद खुड़ैल थाना पुलिस ने कालेज के डीन जीएस पटेल और तृतीय वर्ष के दो छात्रों रोमिल सिंह व दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज किया था। मामले में फिलहाल डीन जीएस पटेल की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि साक्ष्य नहीं है। वहीं अब परिजनों की शिकायत के मद्देनजर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT का गठन किया है।

इसमें एडीसीपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी देपालपुर अनिल सिंह चौहान, हातोद टीआई राजीव त्रिपाठी शामिल हैं। मामले में अन्य आरोपितों के शामिल होने को लेकर भी एसआईटी जांच करेगी।

एसपी (ग्रामीण) भगवतसिंह विरदे ने भी बताया कि इंडेक्स कॉलेज में छात्र की आत्महत्या मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है।