SIT Will be Formed in Murder Case : अवैध शराब के मामले में पुलिस SIT गठित कर जांच करेगी!

परिजनों ने नन्हे ठाकुर, ADEO राधेश्याम राय को भी आरोपी बनाए जाने की मांग उठाई! 

1305

SIT Will be Formed in Murder Case : अवैध शराब के मामले में पुलिस SIT गठित कर जांच करेगी!

Dhar : आज सुबह अवैध शराब के मुद्दे पर तिरला के नजदीक हुई हत्या के मामले में पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्यवाही न किए जाने पर मृतक मगन पिता शैतान सिंह भाभर के परिजन दुखी हैं। उनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। परिजनों का आरोप है कि शराब कारोबारी नन्हे और सहायक आबकारी अधिकारी को भी आरोपी बनाया जाए। इसके लिए एसपी के नाम एक आवेदन दिया गया है।

आक्रोशित परिजनों ने एसपी धार के नाम से एक आवेदन पत्र सीएसपी रवि वास्केल को सौंपा है। सौपे गए आवेदन में परिजनों ने सहायक आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय, शराब व्यवसायी विजय बहादुर उर्फ नन्हें सिंह एवं संजू पिता दुलेसिंह चौहान, कुणाल पर हत्या का मामला दर्ज करने का आरोप लगाया। इस पर सीएसपी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। एसआईटी टीम गठित की जा रही है। मृतक के भाई डमरू पिता भुवानसिंह निवासी मवडीपुरा ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया कि आरोपी संजू पिता दुलेसिह चौहान एवं कुणाल शराब व्यवसाय के सहयोगी है। आरोपी विजय बहादुर उर्फ नन्हे ठाकुर धार जिले का बड़ा शराब व्यवसायी है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी शराब व्यवसायी नन्हे ठाकुर के लिए अपने पद का दुरूपयोग कर कार्य करता है। मृतक मगन क्षेत्र में शराब बेचने का कार्य करता था, जिसके चलते आरोपियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था। 27 मार्च को सुबह 4 बजे आरोपी राधेश्याम राय और उसके साथियो आरोपी कुणाल और संजू चौहान ने मृतक मगन को ग्राम सुल्तानपुर थाना अमझेरा क्षेत्र में रोककर यह कहा था कि तू हमारे क्षेत्र मे अवैध रूप से शराब का काम मत कर नहीं तो तू जिले के बड़े व्यवसायी विजय बहादुर उर्फ नन्हे ठाकुर को जानता है हम तुझे किसी दिन भी खत्म कर देंगे और सडक दुर्घटना का केस बना देंगे।

इस धमकी के बाद भी मगन अपना शराब व्यवसाय का कार्य बंद नहीं किया या तो सभी आरोपी मगन से बहुत नाराज थे वे मगन को हर हाल में अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। 31 मार्च के सुबह 6ः30 बजे की खरमपुर तिरला रोड की हैं आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय और आरोपी कुणाल व संजू आरोपी विजय बहादुर के किए गए षडयंत्र के तहत गांव के तीन लडके मेहर सिंह, कुंवर सिंह व विक्रम को अवैध शराब के केस में पकडा जिन्हें वे अपने साथ ले जा रहे थे।

सभी वहां मृतक मगन और मैं पहुंचे तो उक्त तीनों आरोपियों ने बोला कि हमे विजय बहादुर उर्फ नन्हे ठाकुर ने भेजा है। आज तो तेरा भी खेल खत्म कर देंगे। पकडे गए आरोपी की गाडी पिककप जिसमें शराब भरी हुई थी और साथ में अन्य गाडियां भी थी जिसके नम्बर एमपी 09 सीजे 8811 एवं एमपी 11 टी 8003 है। पिककप को आरोपी संजू चला रहा था। तभी आरोपी राधेश्याम राय ने बोला कि संजू आज इस मगन को भी खत्म कर दे। मेरी नन्हे भैया से बात हो गई है।

इतना कहने पर आरोपी संजू चौहान ने उसके साथ चला रहा पिकअप वाहन से मगन को जान से मारने की नीति से पिकअप वाहन उस पर चदी। इससे पिकअप वाहन का टायर मृतक मगन के ऊपर से निकल गया। गाडी चढ़ाते समय पिकअप वाहन में संजू के साथ आरोपी कुणाल भी बैठा था। मैंने घटना देखी थी। फिर आरोपी मौके पर मगन और मुझे छोडकर भाग गए। मैं मगन को लेकर धार मित्तल अस्पताल आया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।