मंदसौर में तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में 12 लोग हिरासत में, 6 डीजे जप्त

अन्य की तलाश जारी  अनंत चतुर्दशी चल समारोह की भव्य तैयारी

685

मंदसौर में तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में 12 लोग हिरासत में, 6 डीजे जप्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । नगर में सोमवार मिलादुन्नबी जुलूस दौरान हुए अप्रिय घटनाक्रम के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अबतक 12 लोगों को राउण्ड अप किया है और सीसीटीवी फुटेज आधार पर चिन्हित अन्य शामिल लोगों की पुलिस टीमों द्वारा तलाशी जारी है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने नेहरू बस स्टैंड पर मीडिया को दी । पुलिस कप्तान ने कहा कि जुलूस में शामिल 6 बिना अनुमति के डीजे भी जब्त किये गए हैं ।

मंगलवार को शाम कलेक्टर अदिति गर्ग , पुलिस अधीक्षक श्री आनंद , एडिशनल एस पी गौतमसिंह सोलंकी , एसडीएम शिवलाल शाक्य , नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह , तहसीलदार रमेश मझारे , सिटी कोतवाली निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ , वाय डी नगर थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया सहित पुलिस बल ने गणेश विसर्जन मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये ।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने नागरिकों से हर्ष उल्लास के साथ परंपरागत रूप से अनंत चतुर्दशी त्यौहार मनाने की अपील की ओर कहा कि पुलिस और प्रशासन हर समय तैनात है । आपने भ्रामक सूचनाओं नहीं फैलाने की अपील की

इधर नगर में मुस्लिम समाज के काज़ी साहब के आव्हान पर नगर में मुस्लिम समाज की समस्त दुकानें , व्यापारिक संस्थान बंद रहे ।

मंगलवार को किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दर्ज नहीं हुई बताया है ।

रिजर्व पुलिस बल को नगरीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है ।

उज्जैन कमिश्नर आई जी उज्जैन रेंज एवं डीआइजी रतलाम मन्दसौर पहुंचे और विशेष मीटिंग ली ।

इधर केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के द्वारा नगर 15 झांकियां और 8 अखाड़ों के माध्यम से चल समारोह निकलने का है ।

गणपति चौक स्थित गणपति मंदिर से प्रशासन , पुलिस और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन अर्चन और आरती के साथ विसर्जन शुरू हुआ ।

परंपरा गत रूप से विशाल स्तर पर झांकियों की सजावट की गई है , आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ धार्मिक प्रतिमाओं , प्रतिमानों के दृश्य देखने में आये हैं । यह क्रम सुबह तक चलेगा और नगर के अलावा आसपास क्षेत्रों के हजारों नर नारी बच्चे बुजुर्गों द्वारा इन्हें देखकर सराहा जारहा है ।

मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार नगर के प्रबुद्धजनों के साथ बेठक ले रही है, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मगुरु तथा सामाजिक संगठनों ने नगर में शांति बनाने की अपील कर रहे हे। साथ ही त्यौहार उत्साह और परंपरा के साथ मनाने का आव्हान कर रहे हैं । इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं और मंगलवार को दिन भर व्यापारियों ने कारोबार किया । ग्रामीणों का आवागमन भी मन्दसौर जिला मुख्यालय पर हुआ ।